कार्यालय
श्री सतीश कुमार गर्ग, आई.ए.एंड ए. एस.
सतीश कुमार गर्ग भारतीय लेखापरीक्षा एवं लेखा सेवा (आइएएएस) के 1994 बैच के अधिकारी हैं I अगस्त 2024 से वे जयपुर में प्रधान महालेखाकार (लेखापरीक्षा-1), राजस्थान में प्रधान महालेखाकार का पद संभाल रहे हैं I उनके पास राजस्थान राज्य के राजस्व एवं व्यय के लेखापरीक्षण की जिम्मेदारी है I इससे पहले वे भारत के नियंत्रक एवं लेखापरीक्षक विभाग के विभिन्न कार्यालयों जैसे कोलकाता, शिमला, अहमदाबाद, मुंबई, अगरतला, कोहिमा और प्रयागराज में सेवाएं प्रदान कर चुके हैं I उन्होंने राज्य सरकार, रेलवे व दूरसंचार विभाग के व्यय और राजस्व के सरकारी लेखांकन एवं लेखापरीक्षा के विभिन्न क्षेत्रों में भी योगदान दिया है I उनके अनुरोध पर रेलवे व दूरसंचार विभाग ने अपनी सामग्री खरीद प्रक्रियाओं में महत्वपूर्ण बदलाव किए I उनके परामर्श एवं लेखापरीक्षा निष्कर्षों के आधार पर राज्य सरकार ने सार्वजनिक धन की प्राप्तियों एवं भुगतानों के अनियमित लेखांकन को बंद कर दिया, जिससे सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली में सुधार करने में मदद मिली I अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं जैसे यूनाइटेड नेशंस एवं इनकी एजेंसियां जैसे जर्मनी, इथिओपिया, थाईलेंड व पश्चिमी सहारा का लेखापरीक्षण किया है I उन्होंने काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास, नेपाल का भी लेखापरीक्षण किया (जो कि भारत के सबसे बड़े मिशनों में से एक है) I उन्होंने लंदन में राष्ट्रीय लेखापरीक्षा कार्यालय (एनएओ), यूके और अमेरिका में बर्कले विश्वविद्यालय, कैलिफोर्निया में प्रबंधन विकास कार्यक्रम में प्रशिक्षण प्राप्त किया है I नवम्बर 1988 में उन्होंने ऑल इंडिया रैंक 12 के साथ चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा भी क्वालीफाई किया I उन्होंने पूर्वी क्षेत्र में कम्पनी सचिव में भी प्रथम श्रेणी प्राप्त किया (दिसंबर 1990) और साथ ही वे 1995 में दिल्ली विश्वविद्यालय से एलएलबी की डिग्री भी प्राप्त कर चुके हैं I |