परिचय

प्रशासन समूह में प्रशासन-I, II, कार्यालय स्थापना-I, II, सामान्य विभाग-I, II, केन्द्रीय समन्वय अनुभाग, अ.जा./अ.ज.जा. प्रकोष्ठ, गोपनीय प्रकोष्ठ, पुस्तकालय एवं प्रशिक्षण, ई.डी.पी., लेखापरीक्षा नियोजन एवं शोध प्रकोष्ठ, पेन्शनर्स शिकायत निवारण प्रकोष्ठ तथा राजभाषा प्रकोष्ठ सम्मिलित हैं। समूह अधिकारी इन अनुभागों के कार्यों का पर्यवेक्षण तथा नियंत्रण करता है, जिसमें आर.टी.आई. अधिनियम, 2005 से सम्बन्धित कार्य भी सम्मिलित हैं। यह अधिकारी जयपुर के सभी भारतीय लेखापरीक्षा एवं लेखा विभागों (भा.ले.प. एवं ले.वि.) के कार्यालयों के प्रवक्ता भी हैं।

Back to Top