लेखापरीक्षा प्रबंधन समूह- III
क्रमांक |
अनुभाग |
आंबटित कार्य |
1 |
लेखापरीक्षा प्रबंधन समूह –तृतीय/ मुख्यालय |
वार्षिक लेखा परीक्षा योजना तैयार करना, दौरा कार्यक्रम तैयार करना, कार्मिकों की पदस्थापना, चक्र सूचकांक पंजियों का संधारण, नई इकाई/ आहरण एवं सविंतरण अधिकारियों की शक्तियों के संबंध में पत्राचार, विभिन्न प्रतिवेदनों को तैयार करना एवं अन्य विविध कार्य किए जाते है। |
2 |
लेखापरीक्षाप्रबंधन समूह-तृतीय/ रिपोर्ट |
निरीक्षण प्रतिवेदनों का संपादन कर विभागों को जारी करना, लम्बित कण्डिकाओं का अनुसरण एवं निराकरण करना, अनुपालन लेखापरीक्षा से सम्बन्धित गाइडलाइन, ए डी एम इत्यादि की की जॉच करना एवं गंभीर वित्तीयअनियमितताओं के प्रकरणों की संवीक्षा और उन्हें राज्य लेखापरीक्षा प्रतिवेदन हेतु प्रारूप कण्डिका विकसित करने की प्रक्रिया संबंधी कार्य किया जाता है । |