सं.क्र.

अनुभाग/ प्रकोष्ठ का नाम

कार्य का विवरण

1

मुख्यालय अनुभाग

लेखापरीक्षा योजना तैयार करना, दौरा कार्यक्रम, कार्मिकों की पदस्थापना, अवकाश, यात्रा देयकों तथा फील्ड स्टाफ से संबंधित अन्य कार्यों को करना। सीआईआर और डेटाबेस तैयार करना, विभागों और मुख्यालय से पत्राचार करना।

2

रिपोर्ट अनुभाग

इकाइयों के निरीक्षण प्रतिवेदनों का संपादन और पुनरीक्षण, पुराने निरीक्षण प्रतिवेदनों की कंडिकाओं का निराकरण,  तथ्यात्मक विवरण और प्रारूप कंडिका जारी करना, साक्ष्य अभिलेखों को संग्रहण करना, समूह की अनुपालन लेखापरीक्षा/ निष्पादन लेखापरीक्षा प्रतिवेदन एवं वार्षिक तकनीकी निरीक्षण प्रतिवेदन तैयार करना, स्थानीय निकाय एवं पंचायती राज लोक लेखा समिति से संबंधित कार्य।

3

तकनीकी मार्गदर्शन एवं सहायता प्रकोष्ठ

तकनीकी मार्गदर्शन एवं सहायता से संबंधि‍त मुख्यालय एवं संचालक, स्थानीय निधि संपरीक्षा से पत्राचार एवं प्रविदेनों का प्रेषण, टीजीएस के तहत लेखापरीक्षा के लिए इकाइयों की योजना तैयार करना, डीएलएफए से प्राप्त निरिक्षण प्रतिवेदन, त्रैमासिक एवं वार्षिक प्रतिवेदनों का पुनरीक्षण करना, डीएलएफए कर्मचारियों को स्थानीय निकायों की लेखापरीक्षा से संबंधित योजना, संचालन एवं प्रतिवेदित करने के लिए  प्रशिक्षण प्रदान करना।

Back to Top