अनुभाग

कार्य

 

ए.एम.जी.-०५(मुख्यालय) 

यह ए.एम.जी.-०५ (ऑडिट) समूह का नियंत्रण अनुभाग है , जिसके  द्वारा दौरा कार्यक्रम तैयार किये जाने, सायकल इंडेक्स रजिस्टर संधारण किये जाने, दौरा दलों में अधिकारियों/कर्मचारियों की नियुक्ति करने, मुख्यालय कार्यालय से विभिन्न पत्राचार किये जाने एवं प्रतिवेदनों को भेजे जाने सम्बन्धी कार्यवाही की जाती है।

ए.एम.जी.-०५ (रिपोर्ट)

यह अनुभाग निरीक्षण प्रतिवेदन एवं विभागीय मूल्याङ्कन टीप जारी किये जाने के लिए उत्तरदायी है, साथ ही निरीक्षण प्रतिवेदन के आउटस्टैंडिंग पैरा के सेटलमेंट एवं अनुसरण सम्बन्धी कार्य भी किया जाता है। इस अनुभाग द्वारा ड्राफ्ट ऑडिट पैरा तैयार किये जाने एवं निष्पादन लेखापरीक्षा व अनुपालन लेखापरीक्षा के अभिलेखों का सत्यापन सम्बन्धी कार्य भी किया जाता है।  

मैन्युअल सेल केंद्रीय समन्वय ग्रांट ऑडिट

मैन्युअल सेल- इस कार्यालय द्वारा तैयार किये गए सभी मैनुअल्स के अद्यतन/पुनरीक्षण सम्बन्धी कार्यों का  संपादन करना।

केंद्रीय समन्वय- इस अनुभाग द्वारा विभिन्न प्रगति प्रतिवेदनों जैसेकि वी.एल.सी. डाटा का उपयोग, मध्य प्रदेश राज्य अधिकारियों /कर्मचारियों के द्वारा न्यायलय में दर्ज किये गये विधिक प्रकरणों की जानकारी, लेखापरीक्षित इकाइयों/वाउचर्स का प्रगति प्रतिवेदन, लेखापरीक्षा आपत्ति एवं निष्कर्ष के पंजीकरण सम्बन्धी प्रगति प्रतिवेदन तैयार किया जाता है, इसके अतिरिक्त क्रियाकलाप प्रतिवेदन एवं  प्रशासनिक प्रतिवेदन सम्बन्धी जानकारी समेकित करते हुए मुख्यालय कार्यालय को प्रेषित की जाती है।

ग्रांट ऑडिट- इस अनुभाग द्वारा अनुदानों की लेखापरीक्षा सम्बन्धी कार्य एवं विभिन्न योजनाओ के डाटा एनालिसिस कार्य भी किया जाता है।
Back to Top