विहंगावलोकन एवं कार्य :
प्रधान महालेखाकार (लेखापरीक्षा-I) का कार्यालय मध्य प्रदेश, ग्वालियर, जो कि भारतीय लेखापरीक्षा एवं लेखा विभाग का भाग है, भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक के अधीन/अंतर्गत कार्य करता है तथा सामान्य एवं सामाजिक क्षेत्र में श्रेणीगत मध्य प्रदेश राज्य सरकार के सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम विभागों एवं पंचायती राज सस्थानों की लेखापरीक्षा का निष्पादन करता है।
प्रधान महालेखाकार (लेखापरीक्षा-I) का कार्यालय, मध्य प्रदेश, ग्वालियर 01 मार्च 1984 को भारतीय लेखापरीक्षा एवं लेखा विभाग में महालेखाकार के कार्यालय के पुनर्गठन जिसने विभाग में लेखापरीक्षा एवं लेखा कार्याें को पृथक कर दिया के फलस्वरूप अस्तित्व में आया। तत्पश्चात वर्ष 2003 में कार्यालय को महालेखाकार(सिविल एवं वाणिज्यिक लेखापरीक्षा) मध्य प्रदेश के रूप में पुनर्नामित किया गया। 01.04.2012 को कार्यालय को महालेखाकार (सा.एवं सा. क्षे.ले.प.) मध्य प्रदेश, ग्वालियर और पुनः 01.06.2020 को कार्यालय को प्रधान महालेखाकार (लेखापरीक्षा-I) मध्य प्रदेश, ग्वालियर के रूप में पुनर्गठित किया गया।
इस कार्यालय का मुख्यालय "ऑडिट भवन" ग्वालियर में स्थित है।
कार्यालय के मुख्य कार्य :
प्रधान महालेखाकार (लेखापरीक्षा-I) म.प्र.,ग्वालियर को निम्नलिखित कार्य सौंपे गये हैं :-
- वित्त एवं विनियोग लेखों का प्रमाणीकरण तथा लेखापरीक्षा प्रतिवेदनों में टिप्पणियों का समावेशन।
- राज्य शासन के सिविल प्रतिवेदनों तथा स्थानीय निकायों से संबंधित लेखापरीक्षा प्रतिवेदन तैयार करना।
- सामान्य क्षेत्र एवं सामाजिक क्षेत्र में श्रेणीगत मध्य प्रदेश राज्य सरकार के सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों एवं विभागों तथा पंचायती राज संस्थानों की व्यय एवं राजस्व लेखापरीक्षा।
- उपर्युक्त कंडिका में संदर्भित सिविल विभाग के अंतर्गत प्राधिकारियों एवं निकायों के संबंध में लेखापरीक्षा नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक के (कर्त्तव्य शक्तियाँ एवं सेवा की शर्ताें) अधिनियम 1971 की धारा 13,14,15,19 एवं 20 के अंतर्गत संचालित की जाती है।
- लेखापरीक्षा प्रतिवेदन (सिविल) संबंधित समस्त मामले/ प्रकरण, लोक लेखा समिति को उनकी बैठकों में विचार विमर्श के लिए सहायता सहित।
- विभागों द्वारा संचालित एवं इस कार्यालय द्वारा लेखापरीक्षित केन्द्रीय प्रायोजित, केंद्रीय क्षेत्र, राज्य योजनागत योजनाएँ, विश्व बैंक एवं अन्य बाह्य सहायता प्राप्त परियोजनाओं/ योजनाओं के संबंध में लेखापरीक्षा प्रमाण पत्र जारी करना।
- प्रधान महालेखाकार (लेखापरीक्षा-I) का कार्यालय म.प्र., महालेखाकार (लेखापरीक्षा-II) का कार्यालय, म.प्र. तथा महानिदेशक लेखापरीक्षा (केंद्रीय प्राप्ति) का कार्यालय नई दिल्ली शाखा, ग्वालियर के अधिकारियों/कर्मचारियों का संवर्ग नियंत्रण।
- ग्वालियर में आई.ए.एण्ड ए.डी. के कर्मचारियों/ अधिकारियों के आवासोें एवं अन्य संपत्तियों का संपदा प्रंबधन।