प्रशासन
प्रशिक्षण एवं परीक्षा अनुभाग
प्रशिक्षण एवं परीक्षा अनुभाग उल्लेखित (निम्नलिखित) कार्य/ क्रियाकलाप कर रहा है।
प्रत्येक वर्ष कार्यक्रम के अनुसार उल्लेखित प्रशिक्षण का आयोजन करवाना।
-
प्रशिक्षण की आवश्यकता के आधार पर आर.टी.आई. हेतु प्रत्येक वर्ष के दिसंबर माह मे वार्षिक कार्यक्रम तैयार करना ।
-
प्रत्येक वर्ष फरवरी माह मे इन-हाउस प्रशिक्षण कार्यक्रम का वार्षिक कैलेन्डर तैयार करना तथा सम्बन्धित क्षेत्रो/अनुभागो द्वारा की जाने वाली अनुपालना को सुनिश्चित करवाना।
-
एस.ए.एस. मुख्य परीक्षा के प्रारम्भ से पूर्व एस.ए.एस. परीक्षा प्रारम्भिक प्रशिक्षण का आयोजन करना, आवश्यक प्रशिक्षण का प्रबन्ध करना -
i. राजस्व लेखापरीक्षा परीक्षा हेतु नये अभ्यर्थी ।
ii. ग्रुप-डी से पदोन्नति होने वाले लिपिक/टंकक हेतु आवश्यक प्रशिक्षण ।
iii. आंकडा प्रविष्टि प्रचालक ग्रेड-ए से ग्रेड-बी जी.पी- 2800 के पद हेतु पदोन्नति के लिए नये अभ्यर्थियो के विभागीय परीक्षा ।
-
आर.टी.आई, रांची के कार्यक्रम के अनुसार क्षेत्रिय सलाह्कारी समिति बैठक के कार्यवृत का अनुपालन तथा आवशयक कदम उठाना ।
-
वार्षिक कैलेंडर के अनुसार आंतरिक प्रशिक्षण का आयोजन करवाना ।
-
आर.टी.आई. रांची, आई.सी.ई.डी. जयपुर, बी.पी.एस.टी. नई दिल्ली, आई.सी.आई.एस.ए नोएडा तथा अन्य आर.टी.आई. द्वारा आयोजित विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु इस कार्यालय के अधिकारियो/ कर्मचारियो को नामित करना।
-
आर.टी.आई. रांची, मे आयोजित होने वाली विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु विषय विशेष प्रशिक्षको को नामित करना ।
-
राजभाषा विभाग (गृह मंत्रालय, भारत सरकार) द्वारा आयोजित प्रबोध, प्रवीण, प्राग्य, तथा पारंगत हिन्दी प्रशिक्षण कार्यक्रम तथा आंकडा प्रविष्टि प्रचालको, लिपिको के लिए हिन्दी टंकण प्रशिक्षण हेतु समन्वय करना ।
प्रत्येक वर्ष कार्यक्रम के अनुसार उल्लेखित परीक्षा का आयोजन करवाना ।
-
एस.ए.एस. प्रारम्भिक परीक्षा : अंतिम (पिछ्ला) एस.ए.एस. (मुख्य) परीक्षा के परिणामो की घोषणा के शीघ्र बाद।
-
एस.ए.एस./आर.ए./आई./सी.पी.डी.परीक्षा सितम्बर/अक्टुबर माह मे (मुख्य) तथा मार्च/अप्रैल मे (पूरक)
-
वरिष्ठ लेखापरीक्षको के लिए प्रोत्साहन परीक्षा : अप्रैल माह मे ।
-
लेखापरीक्षको के लिए विभागीय परीक्षा : फरवरी और अगस्त माह मे ।
-
इंटरमीडियट उतीर्ण एम.टी.एस. का लिपिक मे पदोन्नति हेतु सीमित प्रतियोगी विभागीय परीक्षा : सितम्बर माह मे ।
-
आंकडा प्रविष्टि प्रचालक ग्रेड-ए से ग्रेड-बी जी.पी- 2800 हेतु विभागीय परीक्षा : जनवरी/ फरवरी माह मे ।
-
जनवरी और जुलाई माह मे “आई.टी.आडिट का परिचय” का ई- माड्युल मे आंतरिक जांच।