वार्षिक कार्यक्रम राजभाषा विभाग द्वारा प्रत्येक वितीय वर्ष के लिए निर्धारित किया जाता है जिसमे निम्नलिखित मदें शामिल हैं -

वार्षिक मद

  • संसदीय राजभाषा समिति के प्रतिवेदन में की गई सिफारिशों पर सरकार के निर्णय को कार्यान्वित करवाना
  • क तथा ख क्षेत्रों में स्थित कार्यालयों में पंजी तथा सेवा-पुस्तिकाओं में प्रविष्टियाँ हिन्दी में करने हेतु कार्यालय आदेश जारी करना
  • वार्षिक मूल्यांकन प्रतिवेदन तैयार करना
  • विवरणी डायरी महालेखाकार को प्रस्तुत करना
  • हिन्दी प्रतियोगिता शील्ड योजना तैयार करना
  • कर्मचारियों का ए॰ पी॰ ए॰ आर॰ जमा करना
  • वार्षिक कार्यक्रम में निहित निर्देशों के अनुपालन हेतु कार्यालय आदेश जारी करना
  • जांच बिन्दु स्थापित करना
  • हिन्दी पुस्तकालय का भौतिक सत्यापन

अर्धवार्षिक मद

  • नराकास की बैठक में भाग लेना
  • विवरणी डायरी का प्रस्तुतीकरण
  • पुस्तकालय का नमूना जांच

त्रैमासिक मद

  • त्रैमासिक प्रगति प्रतिवेदन तैयार करना
  • अनुपालना प्रतिवेदन एवं तिमाही प्रगति प्रतिवेदन राजभाषा एवं मुख्यालय को प्रेषित करना
  • कार्यशाला का आयोजन करना

मासिक मद

  • विवरणी डायरी तैयार करना
  • आकस्मिक अवकाश पंजी तैयार करना
  • अनुपस्थिति विवरणी यात्रा भाता हेतु तैयार करना
  • वार्षिक कार्यक्रम के अनुसार अनुभागों का निरीक्षण करना
  • जावक पंजी को प्रस्तुत करना
  • मासिक प्रगति प्रतिवेदन

साप्ताहिक मद

  • आवक पंजी को प्रस्तुत करना

कार्यालय प्रधान महालेखाकार (लेखापरीक्षा) झारखण्ड, राँची द्वारा प्रत्येक  वर्ष हिन्दी पखवाड़ा के शुभ अवसर पर गृह पत्रिका “उदयाचल” का प्रकाशन एवं विमोचन किया जाता है। पिछले तीन वर्षों के दौरान प्रकाशित पत्रिकाओं का मुखपृष्ठ इस प्रकार है -

Back to Top