ए. एम. जी.-I (वाणिज्यिक)
प्रधान महालेखाकार का कार्यालय (लेखापरीक्षा) झारखण्ड के ए.एम.जी.-I (वाणिज्यिक) क्षेत्र को 31 राज्य सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों (PSU) एवं दो स्वायत्त निकायों (ABs) के वित्तीय विवरणों की पूरक लेखा परीक्षा और 16 राज्य सार्वजनिक उपक्रमों (PSU) एवं दो स्वायत्त निकायों (ABs) के अनुपालन लेखा परीक्षा करने का काम सौंपा गया है, जो विभिन्न क्षेत्रों में लगे हुए हैं जैसे पावर, इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, मैन्युफैक्चरिंग, सर्विसेज एंड एग्रीकल्चर एंड एलाइड, इत्यादि।
सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों (PSU) और स्वायत्त निकाय (AB) राज्य सरकार के 16 संबंधित विभाग के प्रशासनिक नियंत्रण में हैं जैसे (1) खाद्य, सार्वजनिक वितरण और उपभोक्ता मामले; (2) आबकारी और निषेध; (3) परिवहन; (4) भवन निर्माण; (5) कृषि, पशुपालन और सहकारी; (6) स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा और परिवार कल्याण; (7) शहरी विकास और आवास; (8) कल्याणकारी; (9) ऊर्जा; (10) घर, जेल और आपदा प्रबंधन; (11) वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन; (12) जल संसाधन; (13) पर्यटन, कला, संस्कृति, खेल और युवा मामले; (14) उद्योग, (15) खान और भूविज्ञान; और (16) सूचना प्रौद्योगिकी।