श्री कुमार अभय, आई.ए. एवं ए.एस.

महालेखाकार (लेखापरीक्षा), अरुणाचल प्रदेश

 

श्री कुमार अभय भारतीय लेखापरीक्षा एवं लेखा सेवा (IA&AS) के 2008 बैच के अधिकारी हैं। उन्होंने 01.01.2024 से महालेखाकार (लेखापरीक्षा), असम का प्रभार ग्रहण किया है एवं 01.04.2024 से महालेखाकार, अरुणाचल प्रदेश का अतिरिक्त प्रभार ग्रहण किया है।

वे सांख्यिकी में एम.फिल. डिग्री प्राप्त कर चुके हैं। उन्हें बी.एस.सी.(ऑनर्स) सांख्यिकी एवं एम.एस.सी. (सांख्यिकी) में दिल्ली विश्वविद्यालय में स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया है। उन्हें  प्रशासन तथा वित्त एवं लेखापरीक्षा (अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के लेखापरीक्षा अनुभव सहित) के क्षेत्र में 21 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव है।

  • महालेखाकार (लेखापरीक्षा), असम के रूप में पदस्थापित होने से पहले, उन्होंने दिनांक 27.11.2017 से 26.12.2023 तक पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़ में वित्तीय सलाहकार का पद संभाला था और साथ ही एम्स, ऋषिकेश (उत्तराखण्ड), रायबरेली (उत्तर प्रदेश), भटिंडा (पंजाब) और बिलासपुर (हिमाचल प्रदेश) के वित्तीय सलाहकार का अतिरिक्त कार्यभार  भी संभाला था। 
  • उन्होंने कार्यालय महानिदेशक लेखापरीक्षा (केंद्रीय व्यय), नई दिल्ली और भारतीय लेखापरीक्षा एवं लेखा विभाग के अन्य क्षेत्रीय कार्यालयों में समूह अधिकारी के स्तर पर महत्वपूर्ण पदभार संभाला है।
  • उन्होंने दिनांक 09.03.2005 से 31.08.2008 तक दिल्ली विश्वविद्यालय (स्नातकोत्तर सांख्यिकी विभाग) में सहायक प्राध्यापक के रूप में सेवा की।
  • वे दिनांक 11.11.2002 से 08.03.2005 तक भारतीय सांख्यिकी सेवा (आईएसएस) के सदस्य के रूप में कार्यरत थे।

 

वे सूचना का अधिकार (आरटीआई) अधिनियम, 2005 के तहत इस कार्यालय के प्रथम अपीलीय प्राधिकारी हैं।