राजभाषा अनुभाग भारत सरकार की राजभाषा नीति के कार्यान्वयन के संबंध में निम्नलिखित कार्यालयीन कार्यों के लिए उतरदायी है:-

 
  • हिंदी में कार्य करने वाले अधिकारियों, कार्यालयीन कर्मचारियों के हित  के लिए हिंदी कार्यशालाओं का आयोजन करना ।
  • वार्षिक हिन्दी पत्रिका "नव इन्दरप्रस्थ" का मुद्रण/प्रकाशन करना ।
  • महानिदेशक (उद्योग और कॉर्पोरेट मामले) (पूर्व आर्थिक और सेवा मंत्रालय) की अध्यक्षता में हमारे कार्यालय की राजभाषा
    कार्यान्वयन समितियों की नियमित त्रैमासिक बैठकों की व्यवस्था करना और बैठकों की कार्यसूची/एजेंडा तथा कार्यवृत्त जारी करना।
  • हिंदी के प्रगामी प्रयोग के संबंध में मुख्यालय कार्यालय को त्रैमासिक प्रतिवेदन/छःमासिक प्रतिवेदन भेजना ।
  • हिंदी पुस्तकों को खरीदने  के लिए गठित समिति द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार हिंदी पुस्तकें खरीदना ।
  • संसदीय समिति द्वारा किए गए निरीक्षण के संबंध में इस कार्यालय द्वारा अनुवर्ती कार्रवाई करना ।
  • विभागाध्यक्ष के आदेशानुसार नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति टोलिक दिल्ली (मध्य) की बैठकों में भाग लेना।
  • कार्यालय के अनुभागों के हिन्दी कार्य का निरीक्षण।
  • हिन्दी पुस्तकों के लिए बजट प्रस्ताव स्थापना अनुभाग को भेजना ।
  • विभिन्न क्षेत्रीय लेखापरीक्षा कार्यालयों से प्राप्त पत्रिका की समीक्षा करना।
  • हिन्दी टंकण एवं हिन्दी आशुलिपि प्रशिक्षण की व्यवस्था करना।
  • हिंदी प्रबोध, प्रवीण और प्रज्ञा के लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था करना।
  • मूल कार्यालयीन कार्य हिन्दी में करने हेतु प्रोत्साहन योजना का कार्यान्वयन।
  • हिन्दी दिवस/पखवाड़ा का आयोजन करना ।
  • महानिदेशक द्वारा आवंटित कार्य जैसे -विशेष/अलग लेखापरीक्षा अधिसूचनाओं, संकल्प इत्यादि का अनुवाद
  • अधिकारियों/कर्मचारियों के लिए हिन्दी में अनिवार्य कम्प्यूटर प्रशिक्षण की व्यवस्था करना।

हिंदी पत्रिकाओं के लिए यहां दबाएँ :- हिंदी पत्रिकाएं
Back to Top