संगठनात्मक संरचना :- 

कार्यालय प्रधान नियंत्रक लेखापरीक्षा (उद्योग एवं कॉरपोरेट कार्य), (i) डीजीए (ऊर्जा), डीजीए (ई एंड एस डी), नई दिल्ली, पीडीए (आई. एंड सी ए) नई दिल्ली, पीडीए (इन्फ्रास्ट्रक्चर) नई दिल्ली के संबंध में वरिष्ठ लेखापरीक्षा अधिकारी (सिविल) तक के सभी पदों के लिए और (ii) मुम्बई और कोलकाता में महानिदेशक लेखापरीक्षा (ईएंडएसडी), नई दिल्ली के शाखा कार्यालयों के संबंध में वरिष्ठ लेखापरीक्षा अधिकारी (सिविल) के संवर्ग के लिए संवर्ग नियंत्रक प्राधिकारी है।

दिनांक 30/03/2022 से समूह अधिकारियों के बीच प्रभार का वितरण :-

अधिकारी का नाम

बैच

प्रभार

श्री सौरभ सिंह

2013

निदेशक (एएमजी-I)

श्री मृणाल चावला,

2014

निदेशक (ए.एम.जी. II, तथा ई.डी.पी.)

श्री राज कमल रंजन

2015

उप-निदेशक  (ए.एम.जी.III, वित्त एवं विनियोग लेखा)

श्री हर्ष कपूर

2015

उप-निदेशक (प्रशासन, स्थापना )

प्रत्येक ए.एम.जी. की भूमिका एवं कार्य

प्रशासन -              प्रशासन I एंव II, स्थापना, बिल, राजभाषा

ए.एम.जी. I -         निवेश और लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, कॉर्पोरेट मामले मंत्रालय, वस्त्र मंत्रालय 

ए.एम.जी. II -        डीएफएस, पर्यटन मंत्रालय

ए.एम.जी. III -       भारी उद्योग मंत्रालय, विनियोग एवं वित्त लेखें, रसायन और पेट्रो-रसायन विभाग, सूक्ष्म एवं लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय  

Back to Top