श्री राज कमल रंजन, निदेशक (एएमजी-III एंव ए.एम जी.-I (अतिरिक्त प्रभार ))

श्री राज कमल रंजन 2015 बैच के आईएएंडएएस अधिकारी हैं जो वर्तमान में उप निदेशक (एएमजी-III), प्रधान निदेशक लेखा परीक्षा, उद्योग और कॉर्पोरेट कार्य, नई दिल्ली कार्यालय में तैनात हैं। उन्होंने 2010  में बीएचयू आईआईटी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बी-टेक किया है। उन्होंने अगस्त 2010 से अक्टूबर 2015 तक एनटीपीसी लिमिटेड में काम किया है। इसके बाद उन्हौने दिसंबर 2015 में भारतीय लेखापरीक्षा और लेखा सेवा में शामिल हो गए। उन्हें प्रधान निदेशक लेखापरीक्षा, उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज कार्यालय में उप निदेशक तैनात किया गया था। उन्होंने महालेखाकार (लेखा एवं हक)-I, उत्तर प्रदेश कार्यालय में प्रशासन एवं प्रभागीय लेखाकार संवर्ग नियंत्रण का प्रभार संभाला चुके है।

 

 

 

 

         श्री हर्ष कपूर, निदेशक (प्रशासन, स्थापना एंव ए.एम जी.-I (अतिरिक्त प्रभार ))

श्री हर्ष कपूर, उप-निदेशक 2015 बैच के आई.ए.एण्ड.ए.एस, अधिकारी है जो वर्तमान में उप-निदेशक (प्रशासन, स्थापना ) के पद पर कार्यालय प्रधान निदेशक लेखापरीक्षा, उद्योग एवं कॉरपोरेट कार्य, नई दिल्ली में नियुक्त है। आपने पूर्व में बी.कॉम (ऑनर्स) किया है। आप पूर्व में उप-निदेशक के रूप में कार्यालय प्रधान निदेशक लेखापरीक्षा, रक्षा सेवाऐं, चंडीगढ में नियुक्त थे।

 

 

 

 

 

          श्री गौतमन आर, उप-निदेशक (ए.एम जी.-II एंव ई.डी.पी.)

श्री गौतमन आर 2016 बैच के IA&AS अधिकारी हैं, जो वर्तमान में प्रधान निदेशक लेखापरीक्षा (उद्योग और कॉर्पोरेट मामलों) नई दिल्ली कार्यालय में उप निदेशक (AMG-II और EDP) के रूप में तैनात हैं। उन्होंने अन्ना विश्वविद्यालय, चेन्नई से इंजीनियरिंग में स्नातक किया है। इससे पहले वह कार्यालय महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी) तेलंगाना, हैदराबाद में उप महालेखाकार (प्रशासन) और कार्यालय महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी), आंध्र प्रदेश, विजयवाड़ा में उप महालेखाकार (लेखा और वीएलसी) का प्रभार संभाल रहे थे। उनके पास सरकारी लेखा और कार्यालय प्रशासन का विविध  अनुभव है।

Back to Top