श्री ध्रुव भोला, निदेशक (एएमजी-III)

      श्री ध्रुव भोला 2014 बैच के आईए एंड एएस अधिकारी हैं जो वर्तमान में कार्यालय महानिदेशक लेखापरीक्षा, उद्योग एवं कॉर्पोरेट कार्य, नई दिल्ली में निदेशक (एएमजी-III) के रूप में तैनात हैं। उन्होंने पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज (पीईसी), चंडीगढ़ से बैचलर ऑफ                    इंजीनियरिंग तथा  इंडियन  इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड (आईआईएफटी), नई दिल्ली से एमबीए (एफएम) की डिग्री की है। वह पूर्व में वरिष्ठ उप महालेखाकार महानिदेशक लेखापरीक्षा, केंद्रीय व्यय (कृषि, खाद्य और जल संसाधन), नई दिल्ली तथा उप महालेखाकार                  (पेंशन/ निधि/प्रशासन) वरिष्ठ उप महालेखाकार (ले. एवं हक.), शिमला, हिमाचल प्रदेश के कार्यालय में सेवा की। 

           

 

 

 

 श्री गौतमन आरनिदेशक (एएमजी-II एंव प्रशासन )

 

 श्री गौतमन आर 2016 बैच के आई. ए. एंड ए. एस. अधिकारी हैं, जो वर्तमान में निदेशक (ए.एम.जी-II एंव ईडीपी) के पद पर कार्यालय महानिदेशक लेखापरीक्षा (उद्योग और कॉर्पोरेट मामलों) नई दिल्ली में तैनात हैं। उन्होंने अन्ना विश्वविद्यालय, चेन्नई से इंजीनियरिंग में स्नातक किया  है। पूर्व में वह उप महालेखाकार (प्रशासन) के पद पर कार्यालय महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी) तेलंगाना, हैदराबाद में और कार्यालय महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी), आंध्र प्रदेश, विजयवाड़ा में लेखा और वीएलसी का प्रभार संभाल रहे थे। उनके पास सरकारी लेखा और  कार्यालय प्रशासन का विविध अनुभव है।

 

 

 

    श्री राम शरण मीणा, उप निदेशक (ए.एम.जी. -I)

 

    श्री राम शरण मीणा 2021 बैच के आई. ए. एंड ए. एस. (भारतीय लेखापरीक्षा एवं लेखा सेवा) अधिकारी हैं जो वर्तमान में कार्यालय महानिदेशक लेखापरीक्षा, उद्योग और कॉर्पोरेट कार्य, नई दिल्ली में उप निदेशक (ए.एम.जी- I) के पद पर तैनात हैं। श्री राम शरण मीणा ने राजस्थान   विश्वविद्यालय, राजस्थान से कला स्नातक किया है। इससे पहले, वे महालेखाकार (एजी) लेखापरीक्षा -1 जयपुर, राजस्थान में तैनात थे।

Back to Top