परिचयः-
कार्यालय प्रधान निदेशक लेखापरीक्षा, उद्योग एवं कॉरपोरेट कार्य, नई दिल्ली, सीएजी (डीपीसी) अधिनियम 1971 की धारा 13,14, और 19/20 के तहत 06 केंद्रीय मंत्रालयों और 03 विभागों की लेखापरीक्षा करता है। इसके अतिरिक्त यह कार्यालय 67 सीपीएसई (इनमें से 16 सीपीएसई निष्क्रिय/परिसमाप्त/बंद हैं) की वित्तीय सत्यापन लेखापरीक्षा, 21 वित्त/विनियोग लेखों, 11 केंद्रीय स्वायत्त निकायों के लेखों का प्रमाणन, समेकित वित्तीय विवरण का इकाईयों का बाहरी सहायता प्राप्त योजना तथा इन मंत्रालयों और विभागों के तहत सीएबी की सीपीएसई/उप-इकाईयों की 760 लेखापरीक्षा संस्थाओं/ए.बी./एनजीओ/उप-इकाईयों की लेन-देन लेखापरीक्षा के लिए जिम्मेदार है।
लेखापरीक्षा को आगे तीन प्रकार से वर्गीकृत किया गया हैः-
- वित्तीय/प्रमाणन लेखापरीक्षाएँ
- निष्पादन लेखापरीक्षाएँ/थीमेटिक समीक्षाएँ
- लेन-देन/अनुपालन लेखापरीक्षा
इस कार्यालय के लेखापरीक्षा क्षेत्राधिकार के तहत मंत्रालयों और विभागों की सूचीः-
मंत्रालयों की सूची
- वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय
- सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय
- कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय
- भारी उद्योग एवं लोक उद्यम मंत्रालय
- पर्यटन मंत्रालय
- वस्त्र मंत्रालय
विभागों की सूचीः-
- वित्तीय सेवाएँ विभाग
- निवेश और लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग
- रसायन और पट्रो-रसायन विभाग