कार्यालय महालेखाकार (लेखापरीक्षा-II) के मुख्य लेखापरीक्षा कार्य क्षेत्रों में राज्य सरकार के 18 विभागों की लेखापरीक्षा;  राज्य सार्वजनिक उपक्रमों के 31
और कार्यालय के पुनर्गठन के बाद 3 स्वायत्त निकायों का सौंपा गया लेखापरीक्षा कार्य हैं।
कार्यालय समितियों की भी सहायता करता है अर्थात; लोक लेखा समिति (पी.ए.सी), सार्वजनिक उपक्रमों (सी.ओ.पी.यू) पर समिति और भारत के नियंत्रक
एवं महालेखापरीक्षक की लेखापरीक्षा प्रतिवेदन पर चर्चा के दौरान राज्य विधानमंडल द्वारा गठित स्थानीय निकायों और पंचायती राज पर समिति।
Back to Top