कार्य-कलाप
इस कार्यालय में एक कल्याण अनुभाग के अधीन एक कलयन अधिकारी नियुक्त किया ज्ञ हिय जिसे 2 कल्याण सहायक दिए गए है। इस विभाग का कार्य दोनों कार्यालय, कार्यालय प्रधान महालेखाकार (सा.एव.सा.क्षे.लेप.) तथा कार्यालय प्रधान महालेखाकार (लेखा व हकदारी) गुजरात राजकोट में कार्यरत सभी कार्मिकों के लिए कल्याणकारी गतिविधियां आयोजित करना है।