सामान्य क्षेत्र लेखापरीक्षा
कुल 626 लेखापरीक्षित संस्थाओं की लेखापरीक्षा के विषय में लेखापरीक्षा प्रबंधन समूह –III स्कन्ध में 10 (ए ए ई) 542 लेखापरीक्षा इकाई (ए यू) तथा 74 कार्यान्वयन इकाइयां (आई यू एस) की सूची नीचे दी गयी है-
क्रम सं | समूह | विभाग | एईईएस | एयूएस | आईयूएस | कुल |
---|---|---|---|---|---|---|
1 | एएमजी-III | कृषि एवं सहकारिता | 7 | 247 | - | 254 |
2 | एएमजी-III | खाद्य एवं सिविल आपूर्ति | 1 | 5 | 74 | 80 |
3 | एएमजी-III | नर्मदा जल संसाधन एवं कल्पसर | 1 | 199 | 200 | |
4 | एएमजी-III | एसएसएनएनएल | 1 | 91 | 92 | |
कुल | 10 | 542 | 74 | 626 |
लेखापरीक्षा प्रबंधन समूह –III अनुभाग
लेखापरीक्षा प्रबंधन समूह –III अनुभाग ए.एम.जी. –III समूह के द्वारा लेखापरीक्षा इकाइयों के संबंध में लेखापरीक्षा योजना तथा लेखापरीक्षा कार्यक्रम बनाने का कार्य करता है तथा इस कार्यालय के समूह के संबंध में निरीक्षण प्रतिवेदन की जांच, निर्गमन तथा अनुसरण से संबंधित कार्य भी करता है।
धारा 14 के अंतर्गत पर्याप्त रूप से वित्तपोषित स्वायत निकायों की लेखापरीक्षा ए.एम.जी. –III समूह के क्षेत्राधिकार के अंतर्गत आती है जोकि ईसीपीए अनुभाग, राजकोट के द्वारा उपलब्ध कराई गई लेखापरीक्षा सूचना के आधार की जाती है।
वित्तीय प्रमाणन लेखापरीक्षा समूह अनुभाग
वित्तीय प्रमाणन लेखापरीक्षा समूह अनुभाग केंद्रीय लेखापरीक्षा के समन्वय सहित उपमहालेखाकार (एएमजी-I) के पर्यवेक्षण में निम्नलिखित कार्य करता है-
- यह अनुभाग फाप I से VII तक से संबंधित विभागों से प्राप्त लेखापरीक्षा नोट को जारी करता है तथा इनके निपटान संबंधी कार्य करता है।
- राज्य सरकार के विभागों से प्राप्त संस्वीकृतियों की केन्द्रीय लेखापरीक्षा करता है।
- राज्य सरकार द्वारा किए गए संविदा एवं करारों की केंद्रीय लेखापरीक्षा करता है
- स्थानीय लेखापरीक्षा करते समय पाई गयी अनियमितताओं के मामलों पर रिपोर्टिंग कर के उनका अनुसरण करता है ।
- एसी/डीसी बिल की लेखापरीक्षा के अभिलेखों के रखरखाओ का कार्य करता है।
- उक्त अनुभाग केंद्र सरकार की योजनाओ, केंद्रीय प्रायोजित योजनाओ एवं राज्य सरकार द्वारा आयोजित योजनाओ की लेखापरीक्षा हेतु लेखापरीक्षा प्रमाणपत्र जारी करता है;
- चुनाव ड्यूटि पर खर्च किए गए व्यव की प्रतिपूर्ति
- गुजरात सरकार द्वारा रेलवे एवं अन्य राज्यों को पुलिस विभाग में नियुक्त किए गए पुलिस बालों पर हुए व्यय की प्रतिपूर्ति।
- फाप I से VII के लिए ऑडिट प्रोग्राम तैयार करना
- प्रधान महालेखाकार (लेखा व हक) राजकोट से प्राप्त सामाग्री से ट्रेसरी कार्य पर मसौदा पैराग्राफ प्रस्ताव तैयार करना।
- केंद्र प्रायोजित स्कीम/ केंद्र आयोजित स्कीम तथा राज्य योजना स्कीम/ संबंधित राज्य सरकार के विभागों से एसओईएस की रशीद पर वाह्य सहायता प्राप्त योजना के संबंध में लेखापरीक्षा प्रमा-णपत्र जारी करना
फाप अनुभाग फाप अनुभाग I से VIII के कार्य-
- वेतन,यात्रा भत्ता, आकस्मिक (ट्रेसरी भुगतान) अन्य जोकि 33 जिला ट्रेसरी के वाउचर हैं की केंद्रीय लेखापरीक्षा करना।
- संख्याकीय रजिस्टर के लिए प्राप्त वाउचर का रखा रखाओ तथा इन पर की गयी आपत्तियों को जारी एवं अनुसरण करना।
वाउचर के चयन में एमयूएस प्रतिचयन दृष्टिकोण को अपनाया जाता है। केंद्रीय लेखापरीक्षा भी प्रत्येक नमूना वाउचर/ संस्वीकृति/ संविदा के लिए प्रविष्टि के साथ चेक लिस्ट/ स्प्रेडशीट पर आधारित होती है।