वाउचर स्तर का कम्प्यूटरीकरण

वाउचर स्तरीय संकलन अर्थात कंप्यूटरीकरण द्वारा लेखाओं का संकलन. निम्नलिखित उद्देश्यों के साथ, कार्यालय ने अप्रैल 2001 से वाउचर स्तरीय कंप्यूटरीकरण (वीएलसी) की शुरुआत की है।

  • वाउचर प्रक्रिया की दक्षता एवं प्रभावशीलता को उन्न्त करने के लिए |
  • मासिक सिविल लेखा और वार्षिक लेखा जैसे वित्त लेखा और विनियोग लेखा तथा राज्य सरकारों की विभिन्न अन्य प्रबंधन सूचना रिपोर्टस को कुशल रूप से प्रस्तुत करना |
  • प्रभावी निर्णय लेने में राज्य सरकार के संबंधित प्राधिकारियों की सहायता के लिए विभिन्न स्तरों पर सटीक और समय पर सूचना/जानकारी प्रदान करना|
  • राज्य सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा बजट से किए गए व्यय/खर्च की प्रभावी निगरानी करना |
  • तैयार डाटा बैंक प्रदान करना |

वरिष्ठ लेखा अधिकारी / खजाना विविध