हमारे बारे में

डॉ. भूषण बालकृष्ण भिरुड
वरिष्ठ उप महालेखाकार (पेंशन व निर्माण कार्य लेखा)
डॉ. भूषण बालकृष्ण भिरुड, 2016 बैच के भारतीय लेखापरीक्षा और लेखा सेवा अधिकारी हैं। उन्होंने एमबीबीएस में स्नातक की डिग्री और अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त की है। इसके पूर्व, वे महालेखाकार (लेखापरीक्षा-II), भोपाल, मध्य प्रदेश के कार्यालय में उप महालेखाकार (एएमजी-III) के रूप में कार्यरत थे। उन्होंने 08 मई, 2023 से प्रधान महालेखाकार (लेखा व हकदारी)-II, महाराष्ट्र, नागपुर के कार्यालय में लेखा और वीएलसी के अतिरिक्त प्रभार के साथ उप महालेखाकार (पेंशन और निधि) के रूप में कार्यभार संभाला है| वर्तमान में, वह इस कार्यालय के पेंशन, कार्य लेखा और आईटीएसएम विंग का प्रभार देख रहे हैं।
श्री जे.बी. गुप्ता
वरिष्ठ उप महालेखाकार(लेखा, वीएलसी व निधि) एवं (अतिरिक्त प्रभार- प्रशासन)
श्री जे.बी. गुप्ता 2016 बैच के भारतीय लेखापरीक्षा और लेखा सेवा अधिकारी हैं। उन्हें वाणिज्यिक शाखा में स्नातक की डिग्री प्राप्त है| इसके पूर्व, वे दिनांक 4 फरवरी 2019 से 23 जनवरी 2024 तक प्रधान महालेखाकार (लेखापरीक्षा), झारखंड, रांची के कार्यालय में उप महालेखाकार के रूप में कार्यरत थे और एएमजी-I (सिविल और वाणिज्यिक) का प्रभार संभाला था। अपने स्थानांतरण पर, उन्होंने 24 जनवरी 2024 से वरिष्ठ उप महालेखाकार (लेखा, वीएलसी व निधि) के रूप में कार्यभार संभाला है। दिनांक 07-04-2025 से, उन्होंने इस कार्यालय के वरिष्ठ उप महालेखाकार/प्रशासन का अतिरिक्त प्रभार ग्रहण किया है।