हमारे बारे में
श्री संजय कुमार सिन्हा
उप महालेखाकार (प्रशासन)
श्री संजय कुमार सिन्हा भारतीय लेखा एवं लेखा परीक्षा सेवा (IA&AS) के 2021 बैच के अधिकारी हैं। वे एक विज्ञान स्नातक हैं। इस कार्यालय में कार्यभार ग्रहण करने से पूर्व वे महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी), बिहार, पटना के कार्यालय में उप महालेखाकार (पेंशन एवं निधि) के पद पर कार्यरत थे। उन्होंने दिनांक 07.07.2025 को पूर्वाह्न में महालेखाकार (लेखा एवं Entitlement) असम के कार्यालय में उप महालेखाकार (प्रशासन) के पद का कार्यभार ग्रहण किया।
श्री स्नेहाशीष मुखर्जी
उप महालेखाकार (पेंशन एवं निधि)
श्री स्नेहाशीष मुखर्जी भारतीय लेखा एवं लेखा परीक्षा सेवा (IA&AS) के 2021 बैच के अधिकारी हैं। उन्होंने दिनांक 17.07.2025 को पूर्वाह्न में महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी), असम के कार्यालय में उप महालेखाकार (पेंशन एवं निधि) के पद का कार्यभार ग्रहण किया। इस पद का कार्यभार संभालने से पूर्व वे इसी कार्यालय में उप महालेखाकार (लेखा एवं VLC) के पद पर कार्यरत थे। इस कार्यालय में पदस्थापना से पहले, वे महानिदेशक लेखा परीक्षा (केंद्रीय), कोलकाता के कार्यालय में कार्यरत थे, जहाँ वे भारत सरकार के तहत नागरिक कार्यालयों एवं स्वायत्त निकायों की व्यय लेखा परीक्षा तथा जीएसटी की राजस्व लेखा परीक्षा से जुड़े कार्यों में संलग्न थे। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र की योजनाओं और एजेंसियों की लेखा परीक्षा से संबंधित कुछ विदेश प्रवास भी किए हैं।
श्री शशि रंजन सिंह
उप महालेखाकार (लेखा एवं VLC)
श्री शशि रंजन सिंह भारतीय लेखा एवं लेखा परीक्षा सेवा (IA&AS) के 2023 बैच के अधिकारी हैं। उन्होंने कोलकाता विश्वविद्यालय से बी.एससी. (इकोनॉमिक्स ऑनर्स) तथा इग्नू से एम.ए. (राजनीति विज्ञान) की उपाधि प्राप्त की है। राष्ट्रीय लेखा एवं लेखा परीक्षा अकादमी (NAAA), शिमला में अपने प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक पूर्ण करने के पश्चात, उन्होंने दिनांक 31.07.2025 को पूर्वाह्न में महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी), असम के कार्यालय में उप महालेखाकार (लेखा एवं VLC) के पद का कार्यभार ग्रहण किया।