सुश्री ललिता शर्मा, उप-महालेखाकार (ए.एम.जी-I एवं प्रशासन)

सुश्री ललिता शर्मा भारतीय लेखापरीक्षा एवं लेखा सेवा के 2021 बैच से संबंधित हैं।  इन्होंने जनवरी 2024 से इस कार्यालय में कार्यभार ग्रहण किया है एवं वर्तमान में उप-महालेखाकार (ए.एम.जी-I) का प्रभार संभाल रही हैं । इनके कार्यभार में वित्त, परिवहन, सामान्य प्रशासन  एवं आईटी संचार से संबंधित पंजाब सरकार के विभागों/स्वायत्त निकायों के ऑडिट शामिल है।

इसके अतिरिक्त में उप-महालेखाकार (प्रशासन) का भी प्रभार संभाल रही हैं। इस कार्यभार में प्रशासन, मानव संसाधन प्रबंधन, प्रशिक्षण, बजट, वेतन और बिल, खरीद, संपत्ति प्रबंधन, कानूनी और आर.टी.आई, डेटा के प्रसंस्करण/विश्लेषण, राज्य वित्त रिपोर्ट, और वित्तीय लेखापरीक्षा शामिल हैं।


श्री अंकुश कुमार , उप-महालेखाकार (ए.एम.जी-II)

श्री अंकुश कुमार भारतीय लेखापरीक्षा एवं लेखा सेवा के 2018 बैच के अधिकारी हैं। वह इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार में प्रौद्योगिकी में स्नातक हैं। इन्होने जुलाई 2020 से इस कार्यालय में कार्यभार ग्रहण किया है एवं वर्तमान में उप-महालेखाकार (ए.एम.जी-II) का प्रभार संभाल रहे हैं। ए.एम.जी-II को पंजाब सरकार के अधीन प्रमुख सरकारी योजनाओं/परियोजनाओं, विभागों/स्वायत्त निकायों जिनका सम्बन्ध आर्थिक गतिविधि, ग्रामीण विकास और पंचायती राज संस्थानों, शहरी स्थानीय निकायों की लेखापरीक्षा सौंपी गई है। ए.एम.जी को राज्य सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों की और वित्तीय सत्यापन ऑडिट का कार्य भी सौंपा गया है । इनके कार्यभार में ए.एम.जी-V के पी.ए "समग्र" भी शामिल हैं ।


 

   

              श्री आरिफ हुसैन शेख, उप-महालेखाकार (ए.एम.जी-III)

श्री आरिफ हुसैन शेख भारतीय लेखा परीक्षा और लेखा सेवा के 2021 बैच से संबंधित हैं। इन्होंने विज्ञान (इलैक्ट्रॉनिक्स) में स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। इन्होंने जुलाई 2024 में इस कार्यालय में कार्यभार ग्रहण किया है और वर्तमान में उप-महालेखाकार (ए.एम.जी-III) का प्रभार संभाल रही हैं। ए.एम.जी-III के अधीन कानून और व्यवस्था, लोक निर्माण, जल संसाधन एवं पर्यावरण, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभागों के लेखा परीक्षा शामिल है। विश्व बैंक सहायता प्राप्त परियोजनाओं के संबंध में ऑडिट प्रमाणपत्र जारी करने से संबंधित कार्य भी समूह को सौंपा गया है।


 

   

श्री जोगिंदर सिंह, उप-महालेखाकार (ए.एम.जी-IV)

श्री जोगिंदर सिंह भारतीय लेखा परीक्षा और लेखा सेवा के 2021 बैच से संबंधित हैं। वह वर्तमान में उप-महालेखाकार (ए.एम.जी-IV) का प्रभार संभाल रहे हैं। ए.एम.जी-IV के कार्यभार में पंजाब सरकार के कृषि, खाद्य एवं संबद्ध उद्योग, ऊर्जा एवं बिजली, उद्योग एवं वाणिज्य, संस्कृति एवं पर्यटन और स्वायत्त निकायों से संबंधित विभागों के ऑडिट शामिल है।


 

   

              सुश्री सोफिया गुप्ता, उप-महालेखाकार (ए.एम.जी-V)

सुश्री सोफिया गुप्ता भारतीय लेखा परीक्षा और लेखा सेवा के 2020 बैच से संबंधित हैं। इन्होंने आई.आई.टी दिल्ली से टेक्नोलॉजी में स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। इन्होंने जनवरी 2023 में इस कार्यालय में कार्यभार ग्रहण किया है और वर्तमान में उप-महालेखाकार (ए.एम.जी-V) का प्रभार संभाल रही हैं। ए.एम.जी-V के अधीन स्वास्थ्य एवं कल्याण समूहों के ऑडिट शामिल है।

Back to Top