हिंदी कक्ष


कार्यालय में प्रशासन स्कन्ध के अधीन स्थापित हिंदी कक्ष राजभाषा संबंधी निदेशों को कार्यालय में सुनिश्चित करने का प्रयास करता है। प्रत्येक वर्ष के सितम्बर माह में वार्षिक कार्यक्रम के निदेशानुसार हिंदी पखवाड़े व हिंदी दिवस मनाया जाता है जिसके अंर्तगत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। वार्षिक कार्यक्रम के दिशानिर्देश के अनुसार हिन्दी की वार्षिक पत्रिका संयुक्तांक सुगंधा का मुद्रण होता है जिसमें कार्यालय के सभी आधिकारी एवं कर्मचारी अपने विचारों का समंदर प्रस्तुतिकरण करते हैं। कार्यालय राजभाषा वार्षिक कार्यक्रम के अनुसार पत्राचार- टिप्पण आदि के लक्ष्यों को पूरा कर रहा है। हिंदी शिक्षण योजना के निदेशानुसार कार्यालय के सभी कर्मचारियों को आवश्यकतानुसार टंकण, आशुलिपि, हिंदी भाषा में कम्प्यूटर पर काम कैसे करें, प्राज्ञ, प्रबोध, प्रवीण, हिंदी कार्यशाला आदि प्रशिक्षण नियमित रूप से दिए जा रहे है। राजभाषा के उत्तरोत्तर प्रगति के लिए हिंदी कक्ष सदैव प्रगतिशील है। 

Back to Top