कार्य एवं उत्तरदायित्व


प्रधान महालेखाकार (लेखापरीक्षा) पंजाब, चंडीगढ़ के वैधानिक कर्तव्य में निम्नलिखित लेखापरीक्षा शामिल है:

क) पंजाब सरकार का खाता जिसमें शामिल है:

i. समेकित निधि से प्राप्तियाँ एवं व्यय,

ii. आकस्मिकता निधि और सार्वजनिक खाते से संबंधित लेनदेन

iii. पंजाब सरकार के किसी भी विभाग में रखे गए व्यापार, विनिर्माण, लाभ और हानि खाते, बैलेंस शीट एवं अन्य सहायक खाते

iv. सरकारी संगठनों में रखे गए भंडार और स्टॉक का लेखा-जोखा

v. सरकारी कंपनियों, सांविधिक निगमों के खाते,

vi. प्राधिकरण एवं निकाय जिन्हें राज्य की समेकित निधि से पर्याप्त रूप से वित्तपोषित किया जाता है

vii. राष्ट्रपति या राज्यपाल के अनुरोध पर कोई भी व्यक्ति या प्राधिकारी भले ही समेकित निधि से पर्याप्त रूप से वित्तपोषित न हो,

viii. विशिष्ट उद्देश्यों के लिए सरकार द्वारा दिए गए अनुदान और ऋण से संबंधित निकायों और प्राधिकरणों के खाते।

Back to Top