निष्‍पादन
दिल्ली

वर्ष 2022 का प्रतिवेदन सं. 2 - भवन और अन्य सन्निर्माण कर्मकारों के कल्याण पर प्रतिवेदन

दिनांक जिस पर रिपोर्ट की गई है:
Mon 04 Aug, 2025
शासन को रिपोर्ट भेजने की तिथि:
सरकार के प्रकार:
राज्य
क्षेत्र सामाजिक कल्याण

अवलोकन

इस प्रतिवेदन में 2019-20 से 2022-23 की अवधि के संबंध में दिल्ली में ‘भवन और अन्य सन्निर्माण कर्मकारों के कल्याण’ की निष्पादन लेखापरीक्षा के परिणाम समाविष्ट हैं। प्रमुख लेखापरीक्षा निष्कर्षों में सन्निर्माण गतिविधियों में सम्मिलित प्रतिष्ठानों की पहचान एवं पंजीकरण और सन्निर्माण कर्मकारों के पंजीकरण एवं नवीकरण में कमियां; पंजीकृत सन्निर्माण कर्मकारों के डाटाबेस में कमियां; सन्निर्माण कर्मकारों को कल्याणकारी उपाय प्रदान करने में अपर्याप्तताएं आदि शामिल हैं।

ऑडिट रिपोर्ट डाउनलोड करें

Back to Top