सुश्री अमन दीप चट् ठा , प्रधान महालेखाकार (लेखापरीक्षा), दिल्ली- अतिरिक्त प्रभार (अपर उप नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक स्तर)

सुश्री अमन दीप चट् ठा भारतीय लेखापरीक्षा और लेखा सेवा की 1992 बैच की अधिकारी हैं, जो वर्तमान में नई दिल्ली में महानिदेशक लेखापरीक्षा (केंद्रीय प्राप्ति) के रूप में (अपर उप नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक स्तर) पदस्थापित हैं। उन्होंने 14 नवंबर, 2025 को इस कार्यालय का अतिरिक्त कार्यभार ग्रहण किया। वे महानिदेशक लेखापरीक्षा (केंद्रीय प्राप्ति), नई दिल्ली का नियमित कार्यभार संभाल रही हैं। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय (उत्तरी परिसर) से विज्ञान स्नातक (प्राणिविज्ञान) और विधि स्नातक की उपाधि प्राप्त की है और उर्दू भाषा में डिप्लोमा भी प्राप्त किया है। इससे पहले, वे दिल्ली में महानिदेशक लेखापरीक्षा (वित्त एवं संचार) के रूप में कार्य किया है। इस विभाग में अपने कार्यकाल के दौरान, वे पंजाब में महालेखाकार (लेखापरीक्षा) रह चुकी हैं और भारतीय लेखापरीक्षा और लेखा विभाग के चंडीगढ़, कपूरथला, जबलपुर, सिकंदराबाद स्थित रेलवे, रक्षा, डाक और दूरसंचार लेखापरीक्षा के विभिन्न कार्यालयों तथा नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक का कार्यालय, नई दिल्ली में लेखापरीक्षा का व्यापक अनुभव रखती हैं। वे तीन वर्ष तक पंजाब वित्तीय निगम में प्रतिनियुक्ति पर रहीं। विदेश में उन्हें लंदन स्थित भारतीय लेखापरीक्षा कार्यालय में प्रधान निदेशक लेखापरीक्षा के पद पर तैनात किया गया था। वे संयुक्त राष्ट्र संगठनों, विश्व बौद्धिक स्वत्व संगठन (डब्ल्यूआईपीओ) और अंतर्राष्ट्रीय प्रवासन संगठन (आईओएम) के लिए निदेशक, बाह्य लेखापरीक्षा भी रह चुकी हैं।

उपर्युक्त के अलावा, उन्होंने काव्य पर छह पुस्तकें लिखी/प्रकाशित की हैं। उनकी नवीनतम पुस्तक ‘इफ्शा’ हिंदी/अंग्रेज़ी/उर्दू भाषाओं में त्रिभाषी रूप में है।

 
Back to Top