श्री. सिद्धार्थ बोंदाडे, IA&AS

महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी)-प्रथम

 

2006 बैच के एक आई ए एवं ए एस अधिकारी,  श्री सिद्धार्थ बोंदाडे,  वर्तमान में महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी)- प्रथम, मध्य प्रदेश, ग्वालियर के पद पर दिनांक 02-09-2024 से पदस्थ हैं।.

दिनांक 02-09-2024 से श्री सिद्धार्थ बोंदाडे के पास महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी)-द्वितीय, मध्य प्रदेश, ग्वालियर का भी अतिरिक्त प्रभार है।