समूह अधिकारीयों का प्रोफाइल
सर्वोत्तम श्रीवास्तव
आई ए एवं ए एस
श्री सर्वोत्तम श्रीवास्तव, 2021 बैच के IA & AS अधिकारी हैं। श्री सर्वोत्तम श्रीवास्तव 16 जनवरी-2024 को उप महालेखाकार (लेखा एवं व्ही. एल. सी.) के रूप में इस कार्यालय में पदस्थ हुए। इससे पहले, श्री सर्वोत्तम श्रीवास्तव कार्यालय महालेखाकार (लेखापरीक्षा)-द्वितीय, उत्तर प्रदेश, लखनऊ में सहायक महालेखाकार के पद पर पदस्थ थे।