श्रीमती तनुश्री विश्वास (उप निदेशक / निरीक्षण) और उप निदेशक (एएनआई)

श्रीमती तनुश्री बिश्वास, आईएएएस द्वारा कार्यालय महानिदेशक लेखापरीक्षा (केन्द्रीय), कोलकाता में दिनांक 04 फरवरी 2019 से प्रभावी तौर पर उप निदेशक (निरीक्षण) का कार्यभार सँभाला गया है। वह भारतीय लेखापरीक्षा एवं लेखा विभाग सेवा, 2016 बैच की हैं। उन्होंने लोक प्रशासन में अपनी स्नातक डिग्री प्राप्त की है।

उनके द्वारा विभिन्न घरेलू समावेशन कार्यक्रमों में, जैसे कि ईएसआईसी अस्पतालों के परिणामों पर आधारित निष्पादन लेखापरीक्षा संबंधी कार्यशाला, आयुध निर्माणी, कोलकाता में निरीक्षण हेतु टीम प्रमुख के तौर पर नामित होने तथा भारतीय लेखापरीक्षा एवं लेखा विभाग के विशेष स्कंधों द्वारा संचालित स्वायत्त निकायों की लेखापरीक्षा पर आधारित सर्वभारतीय कार्यशाला में अपनी गौरवमयी उपस्थिति दर्शायी गयी है।



श्रीमती मौसुमी धर उप निदेशक /RADT-II

 

श्रीमती मौसुमी धर, आईएएएस द्वारा कार्यालय महानिदेशक लेखापरीक्षा (केन्द्रीय), कोलकाता में    मई, 2020 से प्रभावी तौर पर उप निदेशक, आरएडीटी का कार्यभार सँभाला गया है। वह भारतीय लेखापरीक्षा एवं लेखा विभाग सेवा, 2015 बैच की हैं। उन्होंने वाणिज्य में अपनी स्नातकोत्तर डिग्री प्राप्त की है।

वर्तमान में नियत कार्यभार सँभालने से पूर्व वह कार्यालय प्रधान महालेखाकार (ले. एवं ह.), झारखंड में उप महालेखाकार/पेन्स् के तौर पर सेवारत रहने के अतिरिक्त प्रशिक्षण सत्रों जैसे कि आरटीआई, मुम्बई द्वारा संचालित की गई कम्पनियों के समेकित वित्तीय विवरणों की लेखापरीक्षा पर आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम तथा कानूनी मामले सँभालने हेतु अधिकारियों के लिए आईसीईडी, जयपुर द्वारा संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रम में भी उपस्थित रही हैं।  



 
श्रीमती हेमलता रविशंकर (उप निदेशक/आरएडीटी-I)

श्रीमती हेमलता रविशंकर, IA&AS ने 4 अगस्त 2022 से महानिदेशक लेखापरीक्षा (केंद्रीय) कोलकाता के कार्यालय में प्रत्यक्ष कर विंग के उप निदेशक का कार्यभार संभाला है। वह भारतीय लेखापरीक्षा और लेखा सेवा, 2020 बैच से संबंधित हैं। वह सांख्यिकी में स्नातकोत्तर हैं और मद्रास विश्वविद्यालय से कंप्यूटर एप्लीकेशन में मास्टर हैं। उन्होंने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास से आर एप्लिकेशन और डेटा एनालिटिक्स में प्रमाणन किया है। AMITY यूनिवर्सिटी से आगे पायथन और मशीन लर्निंग एल्गोरिदम।

उनके पास डेटा एनालिटिक्स, आईटी कौशल का उपयोग करके ऑडिट, जीआईएस प्रौद्योगिकी और यूएवी अनुप्रयोगों का उपयोग करके ऑडिट और एसएपी सिस्टम के ऑडिट में व्यापक अनुभव है, जिसके माध्यम से उन्होंने सीएजी की ऑडिट रिपोर्ट में योगदान दिया है। डेनमार्क में "आईओएम, जिनेवा के प्रमाणन ऑडिट और यूएनओपीएस संगठन के एक यूएनओपीएस के आईटी ऑडिट" में कुछ अंतर्राष्ट्रीय ऑडिट किए गए।
Back to Top