श्री सतीश कुमार गर्ग

प्रधान महालेखाकार भारतीय लेखापरीक्षा एवं लेखा सेवा के 1994 बैच के एक अधिकारी हैं।

श्री सतीश कुमार गर्ग भारतीय लेखापरीक्षा एवं लेखा सेवा (आई.ए.ए.एस.) के 1994 बैच से संबंधित हैं। वे अप्रैल 2022 से कोलकाता में प्रधान महालेखाकार (लेखापरीक्षा), पश्चिम बंगाल के रूप में तैनात हैं। पश्चिम बंगाल राज्य के राजस्व और व्यय का लेखापरीक्षण उनकी जिम्मेदारी है। इसके पूर्व, देश में भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक के विभिन्न कार्यालयों जैसे कि शिमला, कोलकाता, अहमदाबाद, मुम्बई, अगरतला, कोहिमा एवं इलाहाबाद में उनकी तैनाती हुई है। उन्होंने राज्य सरकारों, रेलवे एवं दूरसंचार विभागों के व्यय एवं राजस्व के सरकारी लेखांकन एवं लेखापरीक्षण के विभिन्न क्षेत्रों में अपना योगदान दिया है। उनके कहने पर रेलवे एवं दूरसंचार विभागों ने अपनी सामग्री खरीद की प्रक्रियाओं में महत्वपूर्ण बदलाव किए। उनकी सलाह और लेखापरीक्षा निष्कर्षों के आधार पर, राज्य सरकारों ने लोक निधि की प्राप्तियों और भुगतानों के अनियमित लेखांकन को बंद कर दिया, जिससे सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली के सुधार में मदद मिली। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर, उन्होंने संयुक्त राष्ट्र और जर्मनी, इथियोपिया, थाईलैंड और पश्चिमी सहारा में इसकी एजेंसियों जैसी अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं की लेखापरीक्षा का संचालन किया है। उन्होंने भारतीय राजदूतावास, काठमांडू, नेपाल (सबसे बड़े भारतीय मिशन में से एक) का भी लेखापरीक्षण किया है। उन्होंने यू.के., लंदन के राष्ट्रीय लेखापरीक्षा कार्यालय (एन.ए.ओ.) में प्रशिक्षण और कैलिफोर्निया, यू.एस.ए. के बर्कले विश्वविद्यालय में प्रबंधन विकास कार्यक्रम (मैनेजमेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम) को पूरा किया है।

उन्होंने नवंबर, 1988 में AIR 12 के साथ चार्टर्ड अकाउंटेंट की अर्हता प्राप्त की थी। वह पूर्वी क्षेत्र में प्रथम रैंक (दिसंबर 1990) के साथ कंपनी सेक्रेटरी एवं दिल्ली विश्वविद्यालय से एल.एल.बी. (1995) भी हैं। उन्हें कॉरपोरेट सेक्टर में कार्य का भी अनुभव है। उन्होंने 1988 से 1994 तक हजीरा (गुजरात) में एस्सार स्टील और नई दिल्ली में एम/एस. प्राइसवाटरहाउसकूपर्स (पी.डब्ल्यू.सी.) के साथ काम किया है।

आई. ए. एवं ए. डी. में वरिष्ठ प्रबंधन क्षमता (निदेशक और ऊपर) पर उनके द्वारा संभाले गए प्रभारों का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है:-

 

धारण किए गए पद

अवधि

प्रधान महालेखाकार (लेखा एवं हक.), हिमाचल प्रदेश, शिमला

जून 2019 – अप्रैल 2022

प्रधान निदेशक लेखापरीक्षा, रेलवे उत्पादन यूनिट एवं मेट्रो रेलवे, कोलकाता

जुलाई 2015 – मई 2019

वरिष्ठ उप महालेखाकार, कार्यालय प्रधान महालेखाकार (त्रिपुरा), अगरतला

दिसंबर 2009 – जून 2015

वरिष्ठ उप महालेखाकार (लेखा एवं हक.), कार्यालय महालेखाकार, नागालैंड, कोहिमा

अप्रैल 2008 – दिसंबर 2009

वरिष्ठ उप महालेखाकार, कार्यालय प्रधान महालेखाकार (लेखापरीक्षा), गुजरात, अहमदाबाद

अगस्त 2005 – अप्रैल 2008

निदेशक (पी. एंड टी.) लेखापरीक्षा, मुंबई

अप्रैल 2001 – जुलाई 2005

 

 

Back to Top