परिचय

कार्यालय प्र.म.ले. (लेखापरीक्षा-I), प.बं. में लेखापरीक्षा व्यवस्थाओं (ए.एम.जी. प्रकार से) के पुनर्गठन के परिणामस्वरूप, तीन क्लस्टर यथा, (i) स्वास्थ्य एवं कल्याण, (ii) शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार तथा (iii) कानून एवं व्यवस्था के अधीन उन्नीस (19) विभागों (संलग्नक A) के अंतर्गत सभी लेखापरीक्षिती इकाईयों के लेखापरीक्षा अधिकार क्षेत्र ए.एम.जी. –II स्कंध में निहित हो गए हैं। फील्ड ऑडिट के अतिरिक्त, ए.एम.जी.-II स्कंध जो कि उ.म.ले. (ए.एम.जी.-II) के प्रशासनिक नियंत्रण के अधीन है, निम्न चार अनुभागों से मिलकर गठित हुआ है।

अनुभाग

उत्तरदायित्व, संक्षेप में

.एम.जी.-II/समन्वय

.एम.जी.-II के अनुभागों एवं फील्ड ऑडिट पार्टी का नियंत्रण एवं उनके बीच समन्वय साथ ही साथ मुख्यालय और राज्य कार्यालयों तथा दूसरे कार्यालयों से जुड़े इस कार्यालय के अन्य स्कंधों. के साथ समन्वय का अनुरक्षण।

स्थापना संबंधी मामलों जैसे कि छुट्टी एवं टी.. जारी करना एवं स्थानांतरण एवं तैनाती इत्यादि समेत कर्मी के अन्य मामलों से संबंधित ए.एम.जी.-II स्कंध का मुख्य समन्वय अनुभाग।

.एम.जी.-II/आई.आर.

निरीक्षण प्रतिवेदनों, पृथक लेखापरीक्षा प्रतिवेदन (एस.ए.आर.) इत्यादि का पुनरीक्षण, अनुरक्षण एवं अनुवर्ती कार्रवाई। एस.ओ.ई., यदि कोई हो, एवं प्रोफॉर्मा लेखों पर लेखापरीक्षा प्रमाण पत्र जारी करना, लेखापरीक्षा शुल्क इत्यादि की गणना।

.एम.जी.-II/रिपोर्ट

निष्पादन लेखापरीक्षा/परिणामों की लेखापरीक्षा हेतु पहचान/आयोजना, ड्राफ्ट पैराग्राफ, संक्षिप्त पैराग्राफ का संसाधन एवं विकसन एवं लेखापरीक्षा प्रतिवेदनों से संबंधित अन्य सभी कार्य जैसा कि ए.एम.जी.-II के क्षेत्र में लागू हो।

.एम.जी.-II/डी..एस.

आंतरिक स्रोतों, लेखापरीक्षा किए गए संस्थाओं, थर्ड पार्टी/पब्लिक डोमेन, वी.एल.सी. इत्यादि से संगृहीत डाटा के संग्रह का अनुरक्षण एवं डाटा विश्लेषण करना। केंद्रीकृत डी.ए.एस. के साथ संपर्क बनाए रखना।

अनुभाग एवं कार्य

ए.एम.जी.-II स्कंध के अंतर्गत प्रत्येक अनुभाग के विस्तृत कार्य संलग्नक-B में दिए गए हैं। 

ए.एम.जी.-II स्कंध का लेखापरीक्षा कार्यक्षेत्र

सिविल ऑडिट

.बी.

पी.एस.यू.

कुल योग

लेखापरीक्षा योग्य शीर्ष संस्था

लेखापरीक्षा इकाइयां

कार्यान्वयन इकाइयां

कुल

 

 

 

19

343

3720

4082

76

9

4167

 

 

Back to Top