ऑडिट मैनेजमेंट ग्रुप (एएमजी) - III : गैर - स्थानीय ऑडिट विभाग

परिचय

कार्यालय प्रधान महालेखाकार (लेखापरीक्षा-।) पश्चिम बंगाल के अंतर्गत लेखापरीक्षा विन्यास (लेखापरीक्षा प्रबंधन समूहवार) के पुनर्गठन के परिणामस्वरूप एक विभाग के अंतर्गत सभी लेखापरीक्षिती इकाइयों के लेखापरीक्षा अधिकार क्षेत्र में आने वाले पंचायत एवं ग्रामीण विभाग क्लस्टर को ए.एम.जी. - ।।।/नॉन-एल.ए.डी. समूह के साथ शामिल किया गया है। फील्ड ऑडिट टीमों के अलावा इस समूह में निम्नलिखित मुख्यालय अनुभाग शामिल है, जो उप महालेखाकार (ए.एम.जी.-।।।) के प्रशासनिक नियंत्रण में कार्यरत है।

अनुभाग संक्षेप में उत्तरदायित्व
ए.एम.जी.-।।।/नॉन-एल.ए.डी./मुख्यालय

ए.एम.जी.-।।। के फील्ड ऑडिट पार्टी तथा अनुभागों के बीच नियंत्रण एवं समन्वय के साथ मुख्यालय एवं इस कार्यालय के अन्य स्कंधों सहित राज्य कार्यालयों तथा अन्य कार्यालयों के बीच समन्वय स्थापित करना। ए.एम.जी.-।।। स्कंध का मुख्य समन्वय भाग स्थानान्तरण एवं तैनाती सहित स्थापना संबंधी सभी मामले जैसे छुट्टी एवं यात्रा भत्ता तथा स्टाफ से संबंधित अन्य मामले। वार्षिक लेखापरीक्षा येजना सह तिमाही कार्यक्रम तैयार करना। जांच, अनुरक्षण एवं निरीक्षण प्रतिवेदन का अनुवर्तन, पृथक लेखापरीक्षा प्रतिवेदन (एस.ए.आर.) इत्यादि। अनुपालन लेखापरीक्षा/वित्तीय लेखापरीक्षा/निष्पादन लेखापरीक्षा हेतु अभिनिर्धारण/योजना, मसौदा पैराग्राफ, सिनॉप्टिक पैराग्राफ की प्रक्रिया एवं विकास तथा लेखापरीक्षा प्रतिवेदन से संबंधित अन्य सभी कार्य जो अनुप्रयोज्य है।

ए.एम.जी.-।।।/नॉन-एल.ए.डी. विंग की लेखापरीक्षा समष्टि

सिविल ऑडिट

.बी.

पी.एस.यू.

कुल योग

लेखापरीक्षा योग्य शीर्ष संस्था

लेखापरीक्षा इकाइयां

कार्यान्वयन इकाइयां

कुल

 

 

 

1

27 376 404 19 (लेखापरीक्षा इकाई सहित)

---

404

 

Back to Top