लेखा परीक्षा प्रबंधन समूह-V
नियंत्रण
इस अनुभाग का मुख्य कार्य आडिट प्लान तैयार करना, बाह्य निरीक्षण का कार्य सम्पादित कराना, विभिन्न रिपोर्ट को समन्वय स्थापित करते हुए संकलित कर तैयार करना एवं उसे महालेखाकार/मुख्यालय को प्रस्तुत करना।
ड्राफ्ट पैरा सेल
इस अनुभाग द्वारा भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक के लेखापरीक्षा प्रतिवेदन में सम्मिलित किये जाने हेतु संभावित ड्राफ्ट प्रस्तरों (पी.डी.पी) को ड्राफ्ट प्रस्तरों में विकसित करने का कार्य किया जाता है।
लेखापरीक्षा प्रबन्धन समूह.ट के सम्पादन अनुभाग
( सम्पादन 1 एवं 2) द्वारा निरीक्षण प्रतिवेदनों के सम्पादन का कार्य किया जाता है