मुख्यालय में ए0एम0जी0-2 आफिस की संरचना:- मुख्यालय में ए0एम0जी0-2 तीन भागो में विभाजित है। जो निम्नवत है-

  • नियंत्रण अनुभाग
  • सम्पादन अनुभाग
  • ड्राफ्ट पैरा (डी0पी0) सेल

नियंत्रण अनुभाग

नियंत्रण अनुभाग का मुख्य कार्य वार्षिक लेखापरीक्षा कार्य योजना तैयार करना। फील्ड आडिट पार्टियों एवं सम्बन्धित विभागो से समन्वय स्थापित करना।  इसके अतिरिक्त त्रैमासिक यात्रा कार्यक्रम तैयार करना, जनसूचना, शिकायती मामलो, एवं अनुभाग से सम्बन्धित रिर्पोटों के तैयार करना, संकलन करना एवं सम्बन्धित को प्रेषित करना।

सम्पादन अनुभाग

यह अनुभाग दो भागों में विभाजित है। सम्पादन अनुभाग-प्रथम एवं सम्पादन अनुभाग-द्वितीय। इसका अनुभाग का कार्य फील्ड पार्टियों द्वारा भेजी गयी लेखापरीक्षा प्रतिवेदनों की जाॅच करना तत्पश्चात आपत्तियों की श्रेणी निर्धारित करना तत्पश्चात संकलन एवं प्रेषण।

ड्राफ्ट पैरा (डी0पी0) सेल

इस सेल का कार्य आडिट पार्टियों द्वारा उठाई गयी आपत्तियों एवं सम्पादन अनुभाग द्वारा जाॅंची एवं श्रेणी कृत आत्तियों की जाॅच कर महत्व पूर्ण मामलों को इडेन्टीफाई करना एवं सी0ए0जी0 रिपोर्ट में सम्मिलित कराना है।

Back to Top