नियंत्रण

यह अनुभाग अनुपालन लेखापरीक्षा के दिशा-निर्देशों के अनुसार आडिट प्लान बनाने हेतु उत्तरदायी है जिसका क्रियान्वयन बाह्य निरीक्षण के दौरान विभिन्न इकाईयों की लेखापरीक्षा की रिपोर्टों के सम्पादन, समन्वयन, संकलन, प्रस्तुतिकरण संबंधित कार्य किया जाता है और महालेखाकार कार्यालय/मुख्यालय को निर्धारित समयावधि में प्रस्तुत किया जाता है।

ड्राफ्ट प्रस्तर प्रकोष्ठ

इस प्रकोष्ठ के अन्तर्गत भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक के लेखापरीक्षा रिपोर्टो में समाकलन हेतु PDPs का संरक्षण और प्रसंस्करण ड्राफ्ट प्रस्तर में किया जाता है।

सम्पादन अनुभाग

सम्पादन अनुभाग (I & II) निरीक्षण प्रतिवेदनों को वित्तीय नियमों, विनियमों और सरकारी आदेशों के तत्वाधान में मूल्यांकित और सम्पादित किये जाने को और उक्त को संबंधित विभागों एवं उच्चाधिकारियों को शाखाधिकारी के अनुमोदनोपरांत प्रेषित किये जाने काकार्य सौपा गया है। यह अनुभाग विभिन्न रिपोर्ट एवं रिटर्न को तैयार कर  महालेखाकार/उप महालेखाकार के समक्ष निर्धारित समयावधि को प्रस्तुत भी करता है।

Back to Top