कार्यालय प्रधान महालेखाकार (ऑडिट-प्रथम), उत्तर प्रदेश, सत्यनिष्ठा भवन, १५ – ए, दयानंद मार्ग प्रयागराज, पिन-२११००१ पर स्थित है । यह कार्यालय उत्तर प्रदेश सरकार के सामान्य एवं सामाजिक क्षेत्र जैसे – गृह, विधि, नियोजन, आयुर्विज्ञान, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, शिक्षा, कौशल विकास और रोजगार, सिंचाई, ग्रामीण विकास, नगरीय विकास, कल्याण, कृषि, पशुपालन, खेल, संस्कृति, खाद्य एवं रसद आपूर्ति, कलेक्ट्रेट, पुलिस, निर्वाचन, सतर्कता, संपदा आदि से सम्बंधित विभागों की लेखापरीक्षा संपादित करता है । इसके अतिरिक्त यह कार्यालय कंपनी अधिनियम ६१९ के अधीन उत्तर प्रदेश सरकार के २७ सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों की भी लेखा परीक्षा संपादित करता है ।
इस कार्यालय द्वारा शहरी स्थानीय निकायों एवं पंचायती राज संस्थाओं की लेखापरीक्षा भी की जाती है । यह कार्यालय उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त एवं विनियोजन लेखाओ के प्रमाणन हेतु भी उत्तरदायी है (वित्त क्लस्टर को कार्यालय प्रधान महालेखाकार (ऑडिट-दूतीया), उत्तर प्रदेश को आवंटित किया गया है।) ।
प्रधान महालेखाकार (ऑडिट-प्रथम), उत्तर प्रदेश, तीन कार्यालयों - प्रधान महालेखाकार (ऑडिट-प्रथम), उत्तर प्रदेश, प्रयागराज, प्रधान महालेखाकार (ऑडिट-दूतीया), उत्तर प्रदेश, लखनऊ एवं निदेशक, लेखापरीक्षा (केंद्रीय), लखनऊ के अधिकारियों तथा समूह ‘अ (वरिष्ठ लेखापरीक्षा अधिकारी)’,‘ख’ एवं ‘ग’ के कर्मचारियों के नियंत्रण प्राधिकारी हैं ।