नियंत्रण अनुभाग

नियंत्रण अनुभाग बाह्य लेखापरीक्षा आयोजित किये जाने एवं बाह्य लेखापरीक्षा दलों की नियुक्ति के सन्दर्भ में लेखापरीक्षा योजना एवं इसके संचालन हेतु उत्तरदायी है | यह अनुभाग विभिन्न प्रकार के रिपोर्ट व रिटर्न को समन्वित/संकलित कर आवश्यकतानुसार महालेखाकार/मुख्यालय को प्रस्तुत करता है |

ड्राफ्ट पैरा प्रकोष्ठ

प्रकोष्ठ द्वारा, कार्यालय के वार्षिक लेखापरीक्षा प्रतिवेदन में शामिल किये जाने हेतु चिन्हित पी.डी.पी. (PDPs) को निर्धारित प्रक्रिया के अंतर्गत डी.पी. (DPs) में विकसित करने का कार्य किया जाता है|

संपादन अनुभाग

अनुभागों ( संपादन-1 एवं संपादन-2) को लेखापरीक्षा निरीक्षण प्रतिवेदन  के संपादन का कार्य सौपा गया है | विधिवत सम्पादित एवं अनुमोदित निरीक्षण प्रतिवेदन को सम्बंधित विभाग तथा इसके उच्चाधिकारियों को प्रेषित किया जाता है| अनुभाग द्वारा विभिन्न प्रकार के प्रतिवेदन एवं विवरणी  को तैयार कर जब इसकी आवश्यकता हो उसे नियंत्रण अनुभाग को प्रेषित किया जाता है|

Back to Top