श्रीमती अनु जोस, वरिष्ठ उपमहालेखाकार का संक्षिप्त परिचय
श्रीमती अनू जोस 2011 बैच की भारतीय लेखा परीक्षा एवं लेखा सेवा अधिकारी है।
वर्तमान में आप प्रधान महालेखाकार का कार्यालय महाराष्ट्र, मुंबई कार्यालय में वरिष्ठ उपमहालेखाकार ( प्रशासन ) का कार्यभार संभाल रही है।
इससे पूर्व आप केरल में वर्ग अधिकारी के रूप में तथा आन्ध्रप्रदेश एवं तेलंगाना के संयुक्त कार्यालय में अपनी सेवाएँ दे चुकी है।
श्री सौरभ वी व्हटकर, उपमहालेखाकार (ले. प. प्र. स.) –III का संक्षिप्त पर
श्री सौरभ विजयकुमार व्हटकर 2020 बैच के भारतीय लेखापरीक्षा एवं लेखा सेवा अधिकारी है।
आप इलैक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक है।
इससे पूर्व आप सी ए जी मुख्यालय में अन्तर्राष्ट्रीय संबंध के सहायक निदेशक के पद पर कार्यरत रह चुके है।
19.12.2022 से आपने प्रधान महालेखाकार का कार्यालय महाराष्ट्र, मुंबई कार्यालय में उपमहालेखाकार (ले. प. प्र. स. –IV) के पद पर कार्यरत है।
आशा सन्नी मैथ्यू उप महालेखाकार (शाखा कार्यालय नागपूर/ ले.प.प्र.स.-V) का संक्षिप्त परिचय
आशा सन्नी मैथ्यू 2021 बैच के भारतीय लेखापरीक्षा एवं लेखा सेवा अधिकारी है l
वर्तमान मे आप प्रधान महालेखाकार (लेखापरीक्षा)-I, महाराष्ट्र, शाखा कार्यालय नागपूर मे उप महालेखाकार (ले.प.प्र.स.-V) के पद पर कार्यरत है l
इससे पर्व आप महानिदेशक लेखापरीक्षा (उद्योग एवं कॉर्पोरेट मामले), नई दिल्ली कार्यालय में वरिष्ठ लेखा अधिकारी के पद पर कार्यरत थे l आपने 6 वर्षों तक कैबिनेट सचिवालय में अवर सचिव के पद पर भी कार्य किया है।

