दृष्टिकोण

साई (SAI) का दृष्टिक्षेत्र यह दर्शाता है, कि हम कुछ बनने के लिए क्या अभिलाषा करते हैं । हम सार्वजनिक क्षेत्र के लेखापरीक्षा और लेखाकरण में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सर्वोत्तम पद्धतियों के सार्वभौम अधिनायक एवं दीक्षक बनने के लिए प्रयासरत हैं और हम लोक वित्त तथा अभिशासन के स्वतंत्र, विश्वसनीय, निष्पक्ष और समय पर प्रतिवेदन के लिए जाने जाते हैं।

उद्देश्य

हमारा उद्देश्य हमारी वर्तमान भूमिका को स्पष्ट करता है,और हमारे वर्तमान कार्य को प्रतिज्ञापित करता है । भारत के संविधान से प्राप्त अधिकारों के अनुरूप हम लेखापरीक्षा एवं लेखाकरण के उच्चतम मानकों द्वारा उत्तरदायित्व, पारदर्शिता एवं कुशल प्रशासन को प्रोत्साहित करते हैं तथा हमारे पणधारियों, विधायिका, कार्यपालिका एवं जनता को विश्वास दिलाते हैं कि लोक-धन का उपयोग निपुणता से एवं निर्धारित प्रयोजन के लिए किया जा रहा है ।

मूल-सिद्धांत

हमारे मूल-सिद्धान्त हमारे कार्यों के लिए पथप्रदर्शक का कार्य करते हैं तथा हमारे कार्यनिष्पादन, स्वतन्त्रता, निष्पक्षता, सत्यनिष्ठा, विश्वसनीयता, वृत्तिक उत्कृष्टता, पारदर्शिता, सकारात्मक दृष्टिकोण की परख के लिए मानदण्ड निर्धारित करते हैं ।

Back to Top