शाखा लेखापरीक्षा कार्यालय
- शाखा लेखापरीक्षा कार्यालय, अहमदाबाद
- शाखा लेखापरीक्षा कार्यालय, बेंगलुरु
- शाखा लेखापरीक्षा कार्यालय, भोपाल
- शाखा लेखापरीक्षा कार्यालय, चेन्नई
- शाखा लेखापरीक्षा कार्यालय, कटक
- शाखा लेखापरीक्षा कार्यालय, हैदराबाद
- शाखा लेखापरीक्षा कार्यालय, जयपुर
- शाखा लेखापरीक्षा कार्यालय, कपूरथला
- शाखा लेखापरीक्षा कार्यालय, कोलकाता
- शाखा लेखापरीक्षा कार्यालय, लखनऊ
- शाखा लेखापरीक्षा कार्यालय, मुंबई
- शाखा लेखापरीक्षा कार्यालय, नागपुर
- शाखा लेखापरीक्षा कार्यालय, पटना
- शाखा लेखापरीक्षा कार्यालय, तिरुवनंतपुरम
वित्त एवं संचार शाखा लेखापरीक्षा कार्यालय, अहमदाबाद
परिचय
वित्त एवं संचार, शाखा लेखापरीक्षा कार्यालय, अहमदाबाद, प्रारम्भ में लेखापरीक्षा के संयुक्त निदेशक, नागपुर के अधीनस्थ कार्यालय के रूप में कार्यरत था एवं वर्ष 1981 में एक स्वतंत्र लेखापरीक्षा कार्यालय के रूप में स्थापित हुआ। वित्त एवं संचार लेखापरीक्षा कार्यालय, अहमदाबाद टेलीफ़ोन एक्स्चेंज बिल्डिंग, तीसरी मंजिल, रेल्वेपूरा, कालूपुर, अहमदाबाद के 4961 वर्ग फुट क्षेत्र में दिनांक 03.05.2006 से स्थित है। श्री डी.डी. वाघेला, उपनिदेशक दिनांक 08.02.2021 से इस कार्यालय के प्रमुख के रूप में कार्यरत हैं|
HEAD OF OFFICE
श्री डी. डी. वाघेला
उपनिदेशक
श्री डी. डी. वाघेला भारतीय लेखा परीक्षा एवं लेखा सेवा (आईएएएस-2018) अधिकारी हैं। इन्होंने गुजरात विश्वविद्यालय से वर्ष 1995 में बी. कॉम की डिग्री प्राप्त की है। वर्तमान में वे कार्यालय:- वित्त एवं संचार लेखापरीखा, अहमदाबाद शाखा में उप-निदेशक के तौर पर नियुक्त हैं साथ ही वित्त एवं संचार, जयपुर शाखा का अतिरिक्त कार्यभार भी संभाल रहे हैं। इससे पूर्व, वे कार्यालय: वित्त एवं संचार, दिल्ली में उपनिदेशक (एएमजी-I) के तौर पर अपनी सेवा दे चुके हैं।
तैनात कार्मिकों की स्थिति
पदक्रम सूची दिनांक 01 मार्च 2023 तक
लेखापरीक्षा क्षेत्राधिकार
Other Details:
- Head of Office : Shri D.D. Waghela, Dy. Director
- Address : 3rd floor, Railway pura Telephone Exchange Building, Kalupur, Ahmedabad.
- Email ID : brptahmedabad[at]cag[dot]gov[dot]in
- Phone Number : 079-22162577
- CPIO : Dy. Director