Branch Offices

महानिदेशक लेखापरीक्षा (केंद्रीय), कोलकाता का कार्यालय भारतीय लेखापरीक्षा और लेखा विभाग का एक क्षेत्रीय कार्यालय है जो पश्चिम बंगाल में केंद्र सरकार के संगठनों, भारत के उत्तर-पूर्वी राज्यों में तैनात अर्धसैनिक बलों और साथ ही लेखापरीक्षा के लिए जिम्मेदार है। केंद्र शासित प्रदेश अंडमान और निकोबार द्वीप का ऑडिट। इस कार्य के लिए फील्ड ऑडिट पार्टियों के अलावा कार्यालय का पोर्ट ब्लेयर (ए एंड एनआई) और गुवाहाटी (असम) में एक शाखा कार्यालय है। कार्यालय में किए गए ऑडिट के प्रकार में शामिल हैं: प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष करों की लेखापरीक्षा सिविल (व्यय) लेखापरीक्षा कार्यों की लेखापरीक्षा कुछ केंद्रीय स्वायत्त निकायों के खातों की लेखापरीक्षा अपने अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत इकाइयों की प्रदर्शन समीक्षा और आईटी ऑडिट। कार्यालय संसद के सदनों के समक्ष रखी जाने वाली भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक की कई रिपोर्टों के लिए लेखापरीक्षा-टिप्पणियों का योगदान देता है।

Back to Top