राकेश सी. सज्जन, भा ले प एवं ले से
शैक्षणिक योग्यता: बी ई

आप 2015 बैच के अधिकारी हैं, आप वर्तमान में उप निदेशक (प्र.कर एवं प्रशासन) के रूप में तैनात हैं। आपने 29 जून 2020 को इस कार्यालय में कार्यग्रहण किया। इससे पूर्व, आपने प्रधान महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी), मेघालय के कार्यालय में कार्य किया था।

उप निदेशक (प्रशासन) के रूप में, आप कार्यालय के प्रशासन अर्थात मानव संसाधन प्रबंधन, बजट एवं वित्तीय प्रबंधन, खरीद, आईटी प्रबंधन, न्यायालय एवं प्रशासनिक न्यायाधिकरण संबंधी मामले, राजभाषा का कार्यान्वयन, कार्यालय रखरखाव के उत्तरदायी हैं। उप निदेशक (प्रशासन) को सूचना का अधिकार (RTI) के प्रयोजनार्थ केंद्रीय लोक सूचना अधिकारी के रूप में नामित किया गया है।


उप निदेशक (प्रत्यक्ष कर) के रूप में, आप आंध्र प्रदेश एवं तेलंगाना के क्षेत्राधिकार में प्रत्यक्ष कर लेखापरीक्षा के समग्र पर्यवेक्षण के उत्तरदायी हैं। इसमें लेखापरीक्षा योजना, कार्यक्रम निर्धारण; वार्षिक लेखापरीक्षा योजना (एएपी) का निष्पादन, निष्पादन लेखापरीक्षा (पीए), विषय विशिष्ट अनुपालना लेखापरीक्षा (एसएससीए); लेखापरीक्षा रिपोर्टिंग; मसौदा पैराओं (डीपी) का संसाधन, तथ्यों का विवरण (एसओएफ), की गयी कार्रवाई की टिप्पणियाँ(एटीएन); लेखापरीक्षा सलहकार बोर्ड (एएबी) की बैठकों, लेखापरीक्षा समिती बैठक (एसीएम) का आयोजन एवं बकाया लेखापरीक्षा पैराओं का निपटान शामिल है।

 

दुशासन बेहरा 
शैक्षणिक योग्यताः बी.कॉम, एम.कॉम

आप 2014 बैच के अधिकारी हैं, आप वर्तमान में महानिदेशक लेखापरीक्षा (केंद्रीय), हैदराबाद के शाखा कार्यालय भुवनेश्वर में उपनिदेशक (केंद्रीय राजस्व लेखापरीक्षा) के रूप में प्रभारी अधिकारी हैं। आपके पास शाखा कार्यालय के प्रशासन सहित प्रत्यक्ष कर, अप्रत्यक्ष कर एवं केंद्रीय व्यय लेखापरीक्षा का प्रभार है। आप वर्तामान में उपनिदेशक लेखापरीक्षा, पू.त. रेलवे, भुवनेश्वर के प्रभारी भी हैं।

 

Back to Top