आंध्र प्रदेश, तेलंगाना एवं ओडिशा राज्यों में स्थित सभी केंद्र सरकारी इकाइयों (केंद्रीय स्वायत्त निकायों सहित) की समस्त प्राप्तियों और व्यय की लेखापरीक्षा के क्षेत्राधिकार सहित अप्रैल, 2012 को भुवनेश्वर में एक शाखा कार्यालय सहित महानिदेशक लेखापरीक्षा (केंद्रीय) का कार्यालय अस्तित्व में आया। यह कार्यालय केंद्र सरकार के कर प्राप्तियों के संबंध में उप नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक (केंद्रीय राजस्व लेखापरीक्षा और लेखा) को एवं केंद्रीय व्यय हेतु उप नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक(रिपोर्ट केंद्रीय) को रिपोर्ट करेगा। 


महानिदेशक के प्रशासनिक प्रभार के अंतर्गत तीन कार्यात्मक समूह हैं। प्रत्येक समूह की अध्यक्षता एक भा.ले. एवं ले.प सेवा अधिकारी द्वारा की जाती है। निम्नलिखित रूप में तीन समूह अधिकारी वर्णित हैं:


मुख्यालय हैदराबाद 


1) उपनिदेशक (प्रशासन एवं प्रत्यक्ष कर)

2) उपनिदेशक (अप्रत्यक्ष कर एवं केंद्रीय व्यय लेखापरीक्षा)

    शाखा कार्यालय, भुवनेश्वर

3) उपनिदेशक (सीआरए)

प्रत्येक समूह शाखाओं में विभाजित हैं जिनकी अध्यक्षता समूह ख राजपत्रित संवर्ग के वरिष्ठ लेखापरीक्षा अधिकारियों एवं लेखापरीक्षा अधिकारियों द्वारा की जाती है। शाखाओं को अनुभागों में विभाजित किया गया है जिनके प्रमुख सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी एवं पर्यवेक्षक होते हैं।

 

Back to Top