ऑडिट प्रबंधन समूह- II
कार्यालय महालेखाकार (लेखापरीक्षा) हरियाणा के अंतर्गत खंडों के पुनर्गठन के बाद राजस्व खंड का नाम अब लेखापरीक्षा प्रबन्धन समूह-II (ए.एम.जी.-II) रखा गया है I जिसकी अध्यक्षता उपमहालेखाकार (समूह अधिकारी) करते हैं I
ए.एम.जी.-II को वित्त समूह एवं परिवहन समूह में बांटा गया है, जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ लेखापरीक्षा अधिकारी करते हैं I
वित्त समूह को आबकारी व कराधान विभाग (वैट/जी.एस.टी. तथा एक्साइज), स्टाम्प व पंजीकरण (भू-राजस्व के अलावा), लॉटरीज, खजाना व खाते, पेंशन व पेंशनर के कल्याण, राज्य बीमा व भविष्य निधि, एन्डोमेंट विभाग, अर्थशास्त्र व सांख्यिकी तथा योजना, स्थानीय लेखापरीक्षा विभाग की लेखापरीक्षा की योजना व क्रियान्वयन की जिम्मेदारी सौंपी गई है I
परिवहन समूह को परिवहन विभाग, हरियाणा रोडवेज व नागरिक उड्डयन विभाग (हरियाणा), मैट्रो, राज्य मोटर गैरेज, मोटर वाहन कर की लेखापरीक्षा की योजना व क्रियान्वयन की जिम्मेदारी सौंपी गई है I