हरियाणा सरकार के अंतर्गत विभिन्न विभागों, जिसमें बिजली विभाग, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग और राज्य परिवहन महानिदेशक शामिल हैं, के अतिरिक्त हरियाणा सरकार के सभी राज्य सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों और स्वायत्त निकायों की लेखापरीक्षा, हरियाणा सरकार के लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कें), जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, वन, जल संसाधन, सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण, पर्यटन, पशु एवं मत्स्यपालन विभागों की लेखापरीक्षा, तकनीकी शिक्षा सहित शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य सेवा, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एच.एस.वी.पी.), समाज कल्याण विभाग, हरियाणा सरकार के मुख्य सचिव, महानिदेशक (पुलिस एवं कारागार), राजभवन, सचिव विधानसभा और विभिन्न विभागों के निदेशालयों आदि की लेखापरीक्षा, हरियाणा सरकार के आबकारी एवं कराधान विभाग (यात्री एवं माल कर सहित बिक्री कर एवं राज्य उत्पाद शुल्क), मनोरंजन कर, परिवहन (मोटर वाहनों पर कर), खान एवं भूविज्ञान, स्टाम्प शुल्क एवं पंजीकरण फीस और भूमि राजस्व की लेखापरीक्षा।