हमारे बारे में
मोहम्मद परवेज़ आलम
महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी) उत्तराखंड
मोहम्मद परवेज़ आलम भारतीय लेखा एवं लेखा परीक्षा सेवा (IA&AS) के 2008 बैच के अधिकारी हैं। वर्तमान पदस्थापना से पूर्व वे बिहार, झारखंड और मणिपुर में उप महालेखाकार / वरिष्ठ उप महालेखाकार जैसे महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। उन्हें भारतीय वायु सेना, वित्त मंत्रालय आदि सहित विभिन्न क्षेत्रों के लेखा परीक्षण का व्यापक अनुभव है। उत्तराखंड में नियुक्ति से पहले वे भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक कार्यालय, नई दिल्ली में प्रधान निदेशक (पूर्वोत्तर क्षेत्र-I) के रूप में कार्यरत थे।
मोहम्मद आलम के पास निष्पादन, अनुपालन और वित्तीय लेखा परीक्षण का व्यापक अनुभव है, जिसमें केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, राज्य सरकार विभागों, और पर्यावरणीय मुद्दों, सूचना प्रौद्योगिकी प्रणालियों, वन संरक्षण, जैव विविधता, बाढ़ प्रबंधन, और सतत विकास जैसे विषयों पर आधारित लेखा परीक्षण शामिल हैं। उन्होंने राष्ट्रीय योजनाओं के लेखा परीक्षण, प्रशिक्षण प्रभाव मूल्यांकन, और प्रमुख प्रदर्शन लेखा परीक्षणों की मध्यकालिक समीक्षा में सक्रिय भूमिका निभाई है। मोहम्मद आलम को कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI), मशीन लर्निंग, डेटा एनालिटिक्स, और वित्तीय प्रबंधन में विशेष प्रशिक्षण प्राप्त है, जिसे उन्होंने IIM अहमदाबाद, IIM बेंगलुरु, NAAA शिमला, और iCISA नोएडा जैसे प्रमुख संस्थानों से प्राप्त किया है।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, मोहम्मद आलम ने इंडोनेशिया और वियतनाम में ILO कार्यालयों का वित्तीय और अनुपालन लेखा परीक्षण किया है, साथ ही बांग्लादेश और बहरीन में भारतीय दूतावासों का ऑडिट भी किया है। वे न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में अनुपालन एवं प्रदर्शन लेखा परीक्षण दल का हिस्सा रहे हैं तथा लेबनान में UN शांति मिशन (UNIFIL) का ऑडिट भी किया है। उनके अंतरराष्ट्रीय अनुभव में iCED जयपुर में UN से संबंधित रिमोट एक्सेस ऑडिट में भागीदारी और चीन में आयोजित इंडो-चाइना यंग ऑडिटर्स फोरम में भारत का प्रतिनिधित्व शामिल है।