श्री राजीव कुमार 

महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी) उत्तराखंड

     श्री राजीव कुमार, भौतिकी पृष्ठभूमि से 2002 बैच के आई0ए0एण्ड0ए0एस0 अधिकारी हैं। दिनांक 19.01.2022 को कार्यालय महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी), उत्तराखण्ड, देहरादून में तैनाती से पूर्व वे महालेखाकार, छत्तीसगढ़, रायपुर में तैनात थे। उन्होंने चंडीगढ़, अगरतला, रॉची एवं दिल्ली में विभिन्न क्षमता में भी काम किया। आपको पी0एस0यू0 के लेखापरीक्षा का पर्याप्त अनुभव है, जैसे- कोयला भारत लिमिटेड एवं उसकी सब्सिडियरी, बी0एस0एन0एल0, एम0टी0एन0एल0, टी0सी0आई0एल0, एयर इंडिया एवं केंद्रीय सरकारी विभागों, जैसे ईलेक्ट्रोनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, पत्राचार विभाग, टेलीकॉम विभाग आदि। राज्य में आपका विभिन्न सरकारी विभागों जैसे पी0डब्लू0डी0, वन, जी0एस0टी0 आदि के लेखापरीक्षा में भी योगदान रहा है। आपके द्वारा विभिन्न गैर सरकारी टेलीकॉम सेवा जैसे- एयरटेल, वोडोफोन, रिलायंस इंडिया मोबाइल, टाटा टेली सेवाएँ, आदि का भी विशेष लेखा परीक्षा किया गया। लेखा क्षेत्र में आपका अनुभव जैसे- राज्य सरकारों के समायोजन एवं वित्तीय लेखो, भविष्य निधि खाते का रख-रखाव, राज्य सरकार के कर्मचारियों की पेंशन भुगतान मामलों में भी रहा। 
    आंतरिक लेखापरीक्षा कार्यभार के अतिरिक्त, आपका विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय क्षेत्र संकायों में लेखापरीक्षा जैसे- जोहानसबर्ग, जम्बिया, जिबाबुवे एवं इसके मुख्यालय रोम, इटली में अंतर्राष्ट्रीय विश्व खाद्य कार्यक्रम एवं वीयाना, ऑस्ट्रिया तथा यूनाईटेड नेशन कार्यालय, जेनेवा, स्वट्जरलैंड में भी परमाणु ऊर्जा एजेंसी के यूरो फंड के लेखापरीक्षा में भी शामिल रहे। आपके द्वारा भारतीय मिशन जैसे अदीस ऊबाना, इथोेपिया एवं मुसकट, ओमान का भी लेखापरीक्षा किया गया।
    आपके द्वारा विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम जैसे निष्पादन, अनुपालन, वित्त, वन एवं आई टी लेखापरीक्षा एवं वित्तीय ले0प0 संस्थान एवं विभिन्न संस्थानों जैसे- आई आई एम, अहमदाबाद, आई0आई0पी0ए0 दिल्ली आदि में भी प्रशिक्षण लिया गया। आंतरिक प्रशिक्षण के अतिरिक्त आप द्वारा लेखापरीक्षा में आई0एस0एस0ए0आई0 सर्टिफिकेशन प्रोग्राम (कार्यक्रम), मनीला, फिलिप्पींस एवं प्रबंधन डेबलेपमेंट कार्यक्रम (एम0डी0पी0), बर्किली यूनिवर्सिटी, कैलिफोर्निया, ए0एस0ए0 में पूर्ण किया गया।