Treasury Endorsement Orders : Uttar Pradesh
दिनांक 30 जून/31 दिसम्बर को सेवा निवृत्त होने वाले उ.प्र. राज्य सरकार के कर्मिकों की सेवानिवृत्ति की तिथि (30 जून/31 दिसम्बर) के ठीक अगले दिन अर्थात् 01-जुलाई/01-जनवरी को वेतनवृद्धि रिनयम होने पर ऐसे कर्मिकों की पेंशन की गणना हेतु एक नोशनल वेतनवृद्धि जोड़े जाने के संबंध में।→ New
उ.प्र.शासन-द्वितीय राष्ट्रीय न्यायिक वेतन आयोग (SNJPC) द्वारा सेवारत न्यायिक अधिकारियों, सेवानिवृत न्यायिक अधिकारियों एवं पेंशन-भोगियों हेतु की गयी भत्ते से संबंधित संस्तुतियों के संबंध में रिट याचिका (सिविल) संख्या-643/2015 ऑल इण्डिया
जजेज एसोसिएशन बनाम भारत संघ व अन्य में मा. उच्चतम न्यायालय द्वारा पारित आदेश दिनांक 04.01.2024 के अनुपालन के संबंध में |→ New
उ.प्र.शासन वित्त (सामान्य) अनुभाग-3 शासनादेश-09 / 2024 /आइ / 522016 / 2024 /फा.नं.-10-22099 / 409 / 2020 लखनऊ, दिनांक 16.03.2024 के संबंध में। → New
राज्य सरकार के सिविल / पारिवारिक पेंशनरों आदि को मंहगाई राहत की दर 46% से बढ़ाकर दिनांक 01.01.2024 से 50% की स्वीकृति । → New
राज्य सरकार के सिविल / पारिवारिक पेंशनरों आदि को महंगाई राहत की स्वीकृति → New
शासनादेश- 776/ दो-4-2023-45(1)/2020 टी.सी. लखनऊ, दिनांक 11.09.2023 के संबंध में। → New
राज्य सरकार के सिविल/पारिवारिक पेंशनरों आदि को मंहगाई राहत की दर 38% से बढ़ाकर दिनांक 01.01.2023 से 42% की स्वीकृति ।
राज्य सरकार के सिविल/पारिवारिक पेंशनरों आदि को मंहगाई की स्वीकृति।
Fixation of Pay in Revised Pay Matrix.