दृष्टिकोण

हम सार्वजनिक क्षेत्र की लेखापरीक्षा और लेखा में राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की सर्वश्रेष्ठ पद्धतियों के सर्जक और वैश्विक नायक बनने के लिए प्रयासरत हैं और शासन और सार्वजनिक वित्त की स्वतन्त्र, विश्वसनीय, संतुलित एवं समयबद्ध रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं।

उद्देश्य

हमारा उद्देश्य हमारी वर्तमान भूमिका को स्पष्ट रूप से बताते हुए वर्त्तमान में हम क्या कर रहे हैं की व्याख्या करता है; भारतीय संविधान के द्वारा प्रदत हम उच्च स्तरीय लेखापरीक्षा तथा लेखांकन के माध्यम से उत्तरदायित्वता, पारदर्शिता व श्रेष्ठ प्रशासन को प्रोन्नत करते हैं एवं अपने स्टेक होल्डरों, विधायिका, कार्यपालिका और जनता को स्वतन्त्र आश्वासन प्रदान करते हैं कि लोकनिधि का उपयोग प्रभावी तरीके से यथोचित उद्देश्यों के लिए ही किया जा रहा है।

बुनियादी मूल्य

हमारे बुनियादी मूल्य जो सब हम करते हैं के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं और हमें हमारे प्रदर्शन का आंकलन करने के लिए मानक (बेंचमार्क) प्रदान करते हैं– स्वतंत्रता, निष्पक्षता, अखंडता, विश्वसनीयता, व्यावसायिक उत्कृष्टता, पारदर्शिता, सकारात्मक दृष्टिकोण।