प्रशासन समूह उपहालेखाकार(प्र) के अन्तगर्त आता है तथा इस कार्यालय के कार्यात्मक समूह को सहयोग देता है । यह स्कंध मानव संसाधन प्रबंधन, भर्ती, तैनाती, प्रोन्नति, स्थानांतरण तथा अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति, संशोधित अनुमान- बजट अनुमान की तैयारी, वेतन तथा भत्तों का भुगतान, अन्य व्यक्तिगत दावों का समाधान, कार्यालय सामग्री की ख्ररीद, आन्तरिक प्रशिक्षण, अधीनस्थ लेखा सेवा (एसएएस) प्रोत्साहन परीक्षा (आई ई)/ निरन्तर व्यावसायिक विकास(सीपीडी) समेत विभिन्न विभागीय परीक्षाओं का आयोजन। उपर्युक्त कार्यो के आलावा सूचना का अधिकार मामले तथा अदालती मामले इस समूह द्वारा देखे जाते है ।