भारत के संविधान के अनुच्छेद 149,150 तथा 151 के अन्तर्गत भारत के नियंत्रक महालेखा परीक्षक के (दायित्व, शक्तियां तथा सेवाओ की शर्ते) अधिनियम,1971, यहां दिए गए है । आंध्र प्रदेश में, नियंत्रक महा लेखा परीक्षक नीचे दिए गए महालेखाकारों के कार्यालयों के माध्यम से कार्य करता है:

  • प्रधान महालेखाकार का कार्यालय (लेखा व हक़दारी)
  • प्रधान  महालेखाकार का कार्यालय (लेखा परीक्षा)
  • महालेखाकार का कार्यालय (आर्थिक व राजस्व लेखा परीक्षा)
  • प्रधान  निदेशक लेखापरीक्षा का कार्यालय(केंद्र)
  • पी डी सी ए व लेखा परीक्षा मंडल पदेन अधिकारी का कार्यालय
  • लेखा परीक्षा (दक्षिण मध्य रेलवे) के प्रधान निदेशक का कार्यालय