लेखा कार्यो के बारे मेः इस कार्यालय के लेखा समूह का प्रमुख उपमहालेखाकार (उ.म.ले/व.उ.म.ले) रैंक का भा.ले.प.व.ले सेवा अधिकारी होता है  आंध्रप्रदेश सरकार के लेखे 13 जिलों, 31 लोक निर्माण तथा वन, भुगतान व लेखा कार्यालय(भु.ले.का) तथा भारतीय रिज़र्व बैंक की सम्मति द्वारा प्रदान किए प्रारम्भिक लेखों के आधार पर समेकित किए जाते हैं। आंध्रप्रदेश में कोषागार उन वाउचरों, उप वाउचरों (प्राथकि वाउचरों) का समेकन करते हैं जो, वाउचरों,उप वाउचरों के साथ दिवतीय समेकन के लिए उप महालेखाकार को भेजे जाते हैं। निम्नलिखित रिपोर्टस/लेखे राज्य सरकार को भेजे जाते है :

मासिक: 1) मासिक ‍सिविल लेखे 2) व्यय पर मासिक रिपोर्ट

वार्षिक : 1)  वित्त लेखे 2) विनियोजन लेखे 3) लेखे एक नज्रर में